द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए पायलट के अवशेषों को दफनाया गया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 12:25 IST2021-10-11T12:25:25+5:302021-10-11T12:25:25+5:30

Buried the remains of a pilot missing during World War II | द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए पायलट के अवशेषों को दफनाया गया

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए पायलट के अवशेषों को दफनाया गया

मिलिनकेट (अमेरिका), 11 अक्टूबर (एपी) द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यूरोप के एड्रियाटिक सागर में लापता हुए एक पायलट के अवशेष बरामद होने के बाद उन्हें दफना दिया गया है। घटना के करीब 70 साल से अधिक समय बाद 2017 में एक अभियान के दौरान पायलट के अवशेष बरामद किए गए थे।

‘यूएस आर्मी एयर फोर्सेस सेकंड लेफ्टिनेंट’ अर्नेस्ट एन विएन्यू को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से उनके रिश्तेदार मिलिनकेट में एकत्र हुए। घटना के वक्त विएन्यू 25 साल के थे और वह उस विमान के सह पायलट थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अब के स्लोवेनिया से होकर गुजरते समय छह नवंबर, 1944 को विमान में आग लग गयी थी।

‘मेन पब्लिक रेडियो’ की खबर के अनुसार विएन्यू को मिलिनकेट में टूर्स सिमेट्री के सेंट मार्टिन में उनके माता पिता के बगल में दफनाया गया। विएन्यू की कब्र के पास उनके उन ‘विंग्स’ को भी दफनाया गया जिसे उन्होंने अपने निधन से पहले जीता था।

विएन्यू की भांजी जोएसे टॉटेन ने रेडियो स्टेशन को बताया कि उसने अपनी दिवंगत मां को वादा किया था कि अगर विएन्यू के अवशेष कभी बरामद होते हैं तो वह ये सुनिश्चित करेंगी उनके ‘विंग्स’ को भी उनके साथ दफनाया जाए।

हमले में विएन्यू गंभीर रूप से घायल हो गये थे। हमले में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान से विएन्यू का शव बरामद नहीं हो सका। हालांकि विमान का मलबा और संभावित अवशेष 2017 में एक अभियान में बरामद किये गये थे और प्राप्त अवशेष 2020 में विश्लेषण के लिए प्रस्तुत किए गए थे। चिकित्सकीय रिकॉर्ड और अन्य सबूतों से यह पुष्टि हुई कि ये अवशेष विएन्यू के ही थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buried the remains of a pilot missing during World War II

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे