बकिंघम पैलेस ने महारानी के कार्यकाल की 'प्लेटिन जुबली' के कार्यक्रमों की जानकारी दी

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:33 IST2021-06-02T21:33:33+5:302021-06-02T21:33:33+5:30

Buckingham Palace announces events of 'Platin Jubilee' of Queen's tenure | बकिंघम पैलेस ने महारानी के कार्यकाल की 'प्लेटिन जुबली' के कार्यक्रमों की जानकारी दी

बकिंघम पैलेस ने महारानी के कार्यकाल की 'प्लेटिन जुबली' के कार्यक्रमों की जानकारी दी

(अदिति खन्ना)

लंदन, दो जून ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने जून 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कार्यकाल की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बुधवार को जानकारी सार्वजनिक की।

कार्यक्रम के अनुसार इस दौरान चार दिवसीय विशेष सप्ताहांत अवकाश होगा। लंदन में बकिंघम पैलेस में एक दावत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के ''नामी सितारे'' शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

अगले साल 95 वर्ष की होने जा रहीं एलिजाबेथ प्लैटिनम जुबली मनाने वाली ब्रिटेन की पहली महारानी होंगी। छह फरवरी 1952 को 25 साल की आयु में वह ब्रिटेन की महारानी बनीं थीं।

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ''महारानी एलिजाबेथ के कार्यकाल की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर दो जून से पांच जून तक अवकाश के दौरान पूरे ब्रिटेन के लोगों को मिलकर इस ऐतिहासिक मौके का जश्न मनाने का अवसर मिलेगा। इस चार दिवसीय जश्न के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महारानी की 70 बरस की सेवा को भी प्रदर्शित किया जाएगा। ''

महारानी की प्लेटिनम जयंती के मौके पर भारत की राजधानी नयी दिल्ली समेत सभी राष्ट्रमंडल देशों की राजधानियों में मशाल प्रज्जवलित किए जाने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buckingham Palace announces events of 'Platin Jubilee' of Queen's tenure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे