ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने समलैंगिक विवाह को अनुमति दी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 15:06 IST2021-07-01T15:06:10+5:302021-07-01T15:06:10+5:30

Britain's Methodist Church allows same-sex marriage | ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने समलैंगिक विवाह को अनुमति दी

ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने समलैंगिक विवाह को अनुमति दी

लंदन, एक जुलाई (एपी) ब्रिटेन के मेथडिस्ट चर्च ने बुधवार को घोषणा की कि समलैंगिक युगल को उनके परिसर में विवाह करने की अनुमति दी जाएगी।

मेथडिस्ट कांफ्रेंस में इस विषय पर चर्चा के बाद समलैंगिक विवाह को अनुमति देने के प्रस्ताव को 46 के बजाए 254 मतों से पारित किया गया।मेथडिस्ट चर्च ने कहा कि जिन प्रभारियों ने आरोपों का विरोध किया उन्हें समलैंगिक विवाह कराने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

इस चर्च के 1,64,000 सदस्य हैं और ब्रिटेन में ईसाई गिरजाघरों की यह चौथी बड़ी संस्था है। चर्च ऑफ इंग्लैंड और रोमन कैथोलिक चर्च में समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं है, लेकिन ‘क्वेकर्स इन ब्रिटेन’ जैसी छोटी धार्मिक संस्थाएं इस प्रथा का समर्थन करती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's Methodist Church allows same-sex marriage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे