ब्रिटेनः शीर्ष मेडिकल अधिकारी को प्रताड़ित किए जाने के मामले की जांच कर रही है पुलिस

By भाषा | Updated: June 29, 2021 19:24 IST2021-06-29T19:24:37+5:302021-06-29T19:24:37+5:30

Britain: Police is investigating the case of torture of top medical officer | ब्रिटेनः शीर्ष मेडिकल अधिकारी को प्रताड़ित किए जाने के मामले की जांच कर रही है पुलिस

ब्रिटेनः शीर्ष मेडिकल अधिकारी को प्रताड़ित किए जाने के मामले की जांच कर रही है पुलिस

लंदन, 29 जून (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह मध्य लंदन में दो लोगों द्वारा देश के शीर्ष मेडिकल अधिकारी को प्रताड़ित करने और डराने के मामले और उससे जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा हुआ है। वीडियो में प्रोफेसर क्रिस व्हाइटी दो लोगों की पकड़ से खुद को छुड़ाने की कोशिश करते दिख रहे हैं जबकि दोनों सेल्फी लेने के चक्कर में प्रोफेसर के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने व्हाइटी के साथ धक्का-मुक्की करने वालों की ‘ठग’ कह कर आलोचना की। गौरतलब है कि इस महामारी के दौर में प्रोफेसर बेहद मुखर रहे हैं।

जॉनसन ने कहा, ‘‘मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हाइटी के उत्पीड़न की घटना से स्तब्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन ठगों के व्यवहार की आलोचना करता हूं। हमारे परिश्रमी जन सेवकों के लिए सड़कों पर ऐसी स्थिति का सामना करने की नौबत नहीं आनी चाहिए और हम इसे सहन नहीं करेंगे।’’

सोशल मीडिया पर मौजूद 20 सेकेंड के वीडियो में दो लोग व्हाइटी को पकड़े हुए हैं और ‘ओई ओई’ करके मुस्कुरा रहे हैं और ‘एक फोटो लेने को कह रहा है।’’ लेकिन जब डरे हुए व्हाइटी उनसे छूटने की कोशिश कर रहे हैं तो उनमें से एक फिर से उन्हें पकड़ लेता है। वीडियो क्लिप खत्म होने से पहले पृष्ठभूमि में पुलिस वैन दिख रहे हैं और आवाज सुनाई दे रही है ‘व्यक्ति को अकेला छोड़ दो।’

लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट में कहा, अधिकारियों ने घटना में शामिल सभी लोगों से बात की है और उनकी जानकारी ले ली है। उसने कहा, ‘‘हम पीड़ित के संपर्क में हैं और परिस्थितियों की जांच जारी रखेंगे।’’

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि वह घटना से बहुत डरी हुई हैं और अधिकारी व्हाइटी का साथ देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

मंत्री ने टाइम्स रेडियो पर कहा, ‘‘यह देखना बहुत दुखद है कि ऐसे जन प्रतिनिधि, ऐसे व्यक्ति जो रात दिन हमारे देश की सेवा कर रहा है, जो हमें सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।’’ यह पहली बार नहीं है जब व्हाइटी को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain: Police is investigating the case of torture of top medical officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे