ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट मिलने से हड़कंप, दक्षिण अफ्रीका से आया संक्रमण, उड़ानों पर रोक

By विनीत कुमार | Updated: December 24, 2020 09:58 IST2020-12-24T08:39:18+5:302020-12-24T09:58:14+5:30

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और नया वेरिएंट मिला है। इसने एक बार फिर ब्रिटेन सहित पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। बताया गया है कि ये नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करके आए दो लोगों में मिला है।

Britain new more infectious coronavirus variant found in UK that comes from South Africa | ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट मिलने से हड़कंप, दक्षिण अफ्रीका से आया संक्रमण, उड़ानों पर रोक

ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsब्रिटेन में हाल में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद अब सामने आया एक और नया वेरिएंटब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से लौटे लोगों में मिला वायरस का नया वेरिएंटब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर लगाई रोक, नए वेरिएंट में 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बीच इस वायरस का एक और वेरिएंट मिला है। ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने इस संबंध में बुधवार को कहा कि वायरस के नए वेरिएंट का कनेक्शन दक्षिण अफ्रीका से है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग वे पिछले हफ्ते कहा था वायरस का नया जेनेटिक म्यूटेशन मिला है जो हाल में कोरोना के मामलों में वृद्धि का अहम कारण हो सकता है।

हैनकॉक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी की प्रभावशाली जीनोमिक क्षमता का शुक्रिया, जिसके बाद हमने यूके में कोरोनवायरस के एक और नए वेरिएंट से जुड़े दो मामलों का पता लगाया है।' उन्होंने कहा कि दोनों केस पिछले कुछ हफ्तों में दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करके आए हैं।

हैनकॉक के अनुसार, 'नया वेरिएंट ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि ये तेजी से फैल सकता है और ऐसा लगता है कि हाल में यूके में मिले वेरिएंट से भी आगे म्यूटेट कर चुका है।'

हैनकॉक के अनुसार नए वैरिएंट के संपर्क में आए लोगों और पिछले 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीका से लौटे लोगों का पता लगाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उ़ड़ानों पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

ब्रिटेन के सामने पहले ही बड़ी चुनौती

ब्रिटेन पहले ही कोरोना वायरस के एक म्यूटेटेड स्ट्रेन के फैलाव को रोकने की कोशिश में जुटा है। इस नए स्ट्रेन में 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता है। इसे लेकर तमाम रिसर्च भी जारी हैं।

वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेश से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। 

इस बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिक दक्षिण पूर्व इंर्लैंड में एक प्रयोगशाला में वायरस के नए स्वरूप की जांच जांच कर रहे हैं। ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 36,804 मामले आए। महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार ब्रिटेन में एक दिन में इतने मामले आए हैं। 

हालात को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ब्रिटेन में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मौजूदा संशोधित नियमों के तहत कैटेगरी एक से तीन के तहत वाले इलाके में रहने वाले लोग क्रिसमस पर एक दूसरे से मिलजुल सकते हैं। वहीं, कैटेगरी चार के इलाके में रहने वाले लोग घर के सदस्यों के साथ ही क्रिसमस मना पाएंगे।

Web Title: Britain new more infectious coronavirus variant found in UK that comes from South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे