ब्रिटेन : डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट गृह-पृथकवास में

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:44 IST2021-07-05T16:44:27+5:302021-07-05T16:44:27+5:30

Britain: Duchess of Cambridge Kate in home-isolation | ब्रिटेन : डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट गृह-पृथकवास में

ब्रिटेन : डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट गृह-पृथकवास में

लंदन, पांच जुलाई (एपी) ब्रिटेन के राजमहल का कहना है की कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन गृह-पृथकवास में हैं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की 73वीं वर्षगांठ पर सोमवार को केट को अपने पति प्रिंस विलियम के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होना था।

लेकिन, केनसिंग्टन पैलेस कार्यालय का कहना है कि केट पिछले सप्ताह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आयी थीं, जिनके बाद में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद से ची गृह-पृथकवास में हैं।

ब्रिटिश नियमों के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को कम से कम 10 दिनों के लिए गृह-पृथकवास में रहना आवश्यक है।

राजमहल का कहना है कि 39 वर्षीय केट में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

केट और विलियम मई में ही कोविड टीके की पहली खुराक लगावा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain: Duchess of Cambridge Kate in home-isolation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे