लाइव न्यूज़ :

BRICS Summit: रूस में आज होगी पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात, 5 साल बाद एक टेबल होगी वार्ता

By अंजली चौहान | Updated: October 23, 2024 06:48 IST

BRICS Summit: कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और शी जिनपिंग द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पांच साल में यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात होगी.

Open in App

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय रूस दौरे पर हैं। रूस के कजान में पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और इसके अलावा आज वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग पर दुनिया की नजरें टिकी हुई है जो भारत और चाइना के लिए भी महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के बीच पांच साल में यह पहली औपचारिक मुलाकात होगी। आज, 23 अक्टूबर को होने वाली यह मुलाकात विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे।

दोनों पक्षों के बीच विवादित सीमा पर गश्त पर एक समझौते पर पहुंचने के बाद यह बात कही गई। सोमवार को भारतीय पक्ष द्वारा घोषित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त व्यवस्था पर समझौते ने नवंबर 2022 में बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और शी के बीच हुई संक्षिप्त मुलाकात के बाद पहली औपचारिक बातचीत की संभावना को बढ़ा दिया है।

 मिस्त्री ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल [बुधवार] ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।" 

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार अक्टूबर 2019 में ममल्लापुरम में दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान एक संरचित बैठक हुई थी, जो सीमा गतिरोध शुरू होने से महीनों पहले हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की बैठक में दोनों पक्षों द्वारा शांतिकालीन पदों पर सैनिकों की वापसी और तनाव कम करने के तौर-तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। गतिरोध शुरू होने के बाद से भारत और चीन ने एलएसी पर लगभग 60,000 सैनिकों को तैनात किया है।

टॅग्स :BRICSनरेंद्र मोदीभारतचीनChina
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका