लाइव न्यूज़ :

ब्राजील में दिल दहलाने वाली घटना, पूल गेम हारने के बाद हंसने पर 12 साल की लड़की समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या

By विनीत कुमार | Updated: February 24, 2023 09:13 IST

ब्राजील में पूल गेम हारने पर दो बंदूकधारियों द्वारा 7 लोगों की हत्या का विभत्स मामला सामने आया है। मरने वालों में 12 साल की एक लड़की भी शामिल है।

Open in App
ठळक मुद्देब्राजील में दो बंदूकधारियों ने 7 लोगों की हत्या की, 12 साल की लड़की भी मृतकों में शामिल।पूल गेम हारने के बाद हमलावरों ने लोगों पर बरसाई गोलियां, पैसे भी लेकर भागे।स्थानीय पुलिस के अनुसार दोनों अभी भी फरार हैं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रियो डी जेनेरो: दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील से एक दिल दहलाने वाला मालला सामने आया है, जहां दो बंदूकधारियों ने एक पूल गेम हारने पर हंसी उड़ाने के लिए 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वालों में 12 साल की एक लड़की भी शामिल है। घटना सिनोप सिटी (Sinop city) की है जो ब्राजील के माटो ग्रोसो (Mato Grosso) प्रांत में है।

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर डॉट सीओ डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार दोनों हमलावर मंगलवार को एक पूल हॉल में लगातार दो गेम हार गए थे। इस हार पर वहां खड़े कुछ अन्य लोगों ने हंसी उड़ाई। इसके बाद दोनों ने बंदूक से इन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

सामने आए हैरान कर देने वाले सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति लोगों को दिवार के पास एक लाइन में खड़ा करता है, जैसे वह इन्हें मारने की तैयारी कर रहा हो। वहीं, दूसरा शख्स एक पिकअप से शॉटगन निकाल कर ले आता है। इसके बाद कुछ ही सेकंड में जो लोग पूल खेल कर दोपहर का आनंद ले रहे थे, वे सभी मृत जमीन पर पड़े थे।

इसके बाद दोनों बंदूकधारी वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान उन्होंने पूल टेबल पर पड़े कुछ पैसे भी उठा लिए और साथ ही एक महिला का पर्स भी लेकर चलते बने। स्थानीय पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान 30 वर्षीय एडगर रिकार्डो डी ओलिवेरा और 27 वर्षीय एजेकिआस सूजा रिबेरो के रूप में हुई है और वे अभी भी फरार हैं। पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

इस बीच सिविल पुलिस के एक प्रतिनिधि ब्राउलियो जुन्कीरा ने बताया कि एक आरोपी ओलिवेरा ने मंगलवार सुबह मारे गए लोगों में से एक से पूल गेम खेला था और लगभग 4000 रिएस (करीब 56,00 रुपये) हार गया था। इसके बाद दोपहर में वह दूसरे आरोपी के साथ लौटा और दूसरी बार उस आदमी को खेलने की चुनौती दी लेकिन वह फिर से हार गया, जिससे वहां खड़े लोग हंसने लगे।

अधिकारी ने बताया, 'जिस तरह से यह हुआ, यह स्पष्ट है कि कुछ मृतक उस खेल में शामिल नहीं थे जो वहां हो रहा था।' पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ओलिवेरा को पिछले दिनों घरेलू हिंसा के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था।

टॅग्स :Brazil
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'UNSC में सुधार कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है': आईबीएसए की मीटिंग में पीएम मोदी बोले

विश्व27 साल की सजा शुरू होने के चंद दिन पहले ही ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अरेस्ट

भारतBrazil: COP30 जलवायु सम्मेलन स्थल पर लगी आग, 13 लोग घायल; भारत समेत कई देशों के वार्ताकार मौजूद

कारोबारBrazil: नशे के खिलाफ रियो डी जेनेरियो शहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 119 लोगों की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन

कारोबारवन क्षेत्रः दुनिया में 9वें स्थान पर भारत, विश्व के टॉप-5 देश में रूस, ब्राजील, कनाडा, अमेरिका और चीन, देखिए एफएओ रिपोर्ट

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका