Brazil Bank Robbery: ब्राजील में बैंक लूटने की एक वारदात बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुई है. ब्राजील में बैक लूंट की ये वारदात पढ़कर आ चौंक जाएंगे. दरअसल, ब्राजील में 50 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक लूटा. बैंक लूट की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया.
लेकिन पुलिस से बचने के लिए इन बदमाशों ने फिल्मों की तरह लोगों को बंधक बनाकर कार से बांध दिया और उन्हें मानव ढाल बना लिया. 50 की संख्या में इन हथियार बंद डकैतों ने स्थानीय आम नागरिकों को ढाल बनाया और उन्हें कार से बांध दिया. पुलिस की गोलियों से बचने के लिए बदमाशों ने कम से कम 10 लोगों को कार से बांधकर मानव ढाल बनाया.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदुकधारी बदमाश बैंक लूटने के बाद ब्राजील में अराकातुबा की सड़कों पर मानवढाल बनाकर पुलिस से बच रह हैं और हवा में फायरिंग कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के मध्य राज्य साओ पाउलो में पूरे शहर में गोलीबारी और विस्फोटों की गूंज सुनाई दी. पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि बैंक लूटने वाले बंदूकधारी बदमाशों की संख्या कम से कम 50 थी.
रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि इन बदमाशों ने बैंक लूट से सड़कों पर बने हथियारबंद बंकरों और चौकियों को निशाना बनाया था इसके बाद कम से कम 10 लोगों को मानव ढाल बनाकर बैंक लूट लिया गया और खुलेआम बड़े आराम से सड़कों पर फायरिंक करते हुए वहां से निकल गए.