बांग्लादेश में पद्मा नदी में नौका पलटने के बाद चार लोगों के शव बरामद

By भाषा | Updated: September 30, 2021 15:30 IST2021-09-30T15:30:28+5:302021-09-30T15:30:28+5:30

Bodies of four people recovered after boat capsizes in Padma river in Bangladesh | बांग्लादेश में पद्मा नदी में नौका पलटने के बाद चार लोगों के शव बरामद

बांग्लादेश में पद्मा नदी में नौका पलटने के बाद चार लोगों के शव बरामद

ढाका, 30 सितंबर बांग्लादेश में बुधवार को पद्मा नदी में 50 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के पलट जाने के बाद पुलिस ने तीन बच्चों तथा 50 वर्षीय एक महिला के शव बरामद किये हैं। बृहस्पतिवार को मीडिया ने यह जानकारी दी।

ढाका ट्रूब्यून अखबार की खबर के अनुसार चार लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हुए शिबगंज के उपजिला निर्बाही अधिकारी साकिब-अल-रब्बी ने बताया कि बुधवार को यह नौका पाकर बोगलौरी से दसारशिया की ओर जा रह थी और अपराह्न दो बजे खराब मौसम के चलते पलट गयी।

स्थानीय लोगों के अनुसार उसपर यात्रियों के अलावा आलू और बैगन की बोरियां, नारियल और साइकिल भी लदी थीं।

पुलिस के मुताबिक 20 लोगों को पहले ही बचा लिया गया है और बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है ।

पिछले महीने भी पद्मा नदी में एक नौका पलट जाने के बाद 15 स्कूली बच्चे लापता हो गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bodies of four people recovered after boat capsizes in Padma river in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे