(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 28 दिसंबर पट्टे पर विमान देने वाली सिंगापुर स्थित वैश्विक कंपनी ‘बीओसी एविएशन लिमिटेड’ ने भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी ‘इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड’ (इंडिगो) को आठ एयरबस ए320एनईओ विमानों की आपूर्ति की है।
आठ एयरबस ए320एनईओ विमानों के लिए बीओसी एविएशन लिमिटेड और इंडिगो के बीच मार्च में समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।
सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि ये विमान ‘सीएफएम लीप’ इंजन चालित हैं।
बीओसी एविएशन के उप-प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी स्टीवन टाउनएंड ने कहा, ‘‘आठ विमानों की यह आपूर्ति भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी इंडिगो के साथ स्थापित हमारे मजबूत सहयोग को प्रतिबिंबित करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।