लाइव न्यूज़ :

ईशनिंदा: कराची में सैमसंग क्यूआर कोड विवाद के बाद अब उठा वाईफाई विवाद, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 2, 2022 19:22 IST

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को सैमसंग कंपनी के बिलबोर्ड पर बने क्यूआर कोड विवाद के बाद अब शनिवार को एक नया विवाद पैदा हो गया जब आरोप लगा कि सैमसं कंपनी के लिए प्रयोग हो रहे वाईफाई डिवाइस में प्रयोग होने वाले यूजर नेम को कथित तौर पर ईशनिंदा वाला रखा गया था।

Open in App
ठळक मुद्देकराची के स्टार सिटी मॉल स्थित सैमसंग कंपनी फिर फंसी विवादों में सैमसंग दफ्तर में प्रयोग होने वाले वाईफाई डिवाइस के यूजर नेम को बताया गया ईशनिंदा कराची पुलिस ने कंपनी के वाईफाई डिवाइस को किया जब्त, सैमसंग कंपनी ने जताया खेद

कराची: ईशनिंदा के नाम पर निशाने पर आई दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के खिलाफ मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मुस्लिम कट्टरपंथियों का आरोप है कि कराची के स्टार सिटी मॉल में सैमसंग कंपनी के कर्मचारियों ने उनके रसूल की तौहीन की है। इस मामले में कराची पुलिस ने ईशनिंदा के तहत मामला दर्ज करते हुए सैमसंग के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक कंपनी पर आरोप है कि स्टार सिटी मॉल स्थित सैमसंग कंपनी के दफ्तर में जो वाईफाई डिवाइस इंस्टॉल किया गया था, उसमें प्रयोग होने यूजर नेम को कथित तौर पर ईशनिंदा वाला रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक यह बवाल तब पनपा जब लोगों ने फोन में वाईफाई सर्च किया तो उसमें जो यूजर नेम आया वो बेहद आपत्तिजनक था। इस कारण लोगों में नाराजगी पैदा हुई और मामला तब ज्यादा बिगड़ गया जब कुछ कट्टरपंथियों ने सैमसंग के कई होर्डिंग्स में तोड़फोड़ कर दी। उनका आरोप था कि सैमसंग के कर्मचारियों ने ईशनिंदा किया है।

मालूम हो कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी हिंसक भीड़ ने सैमसंग के बिलबोर्ड पर बने क्यूआर कोड पर कड़ी आपत्ति जताई थी और ईशनिंदा का आरोप लगाया था। क्यूआर कोड विवाद से नाराज भीड़ ने कंपनी के दफ्तर में आगजनी और नारेबाजी की।

वहीं आज उठे वाईफाई विवाद के कारण कराची पुलिस के भी हाथ-पैर फूले हुए हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने सैमसंग कंपनी में लगे वाईफाई डिवाइस को जब्त कर लिया है और वाईफाई को बंद करा दिया है।

विवाद को बढ़ता हुआ देखते हुए सैमसंग कंपनी ने बयान जारी करते हुए इसके लिए खेद जताया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वो धार्मिक तटस्थता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती है। कंपनी ने बयान में यह भी कहा है कि वो अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी कर्मचारी ईशनिंदा का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मालूम हो कि पाकिस्तान में ईशनिंदा पर बेहद सख्त कानून हैं। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक जो भी व्यक्ति इस्लाम की निंदा का दोषी पाया जाता है, उसे मौत की सजा भी हो सकती है। इसके साथ ही पाकिस्तान में अक्सर ईशनिंदा के नाम पर गैर इस्लामी लोगों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। खासकर पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदूओं पर अक्सर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

दिसंबर 2021 में भी ईशनिंदा का एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब सियालकोट में हिंसक भीड़ ने श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा दियावादांगे को जिंदा जला दिया था। यही नहीं कट्टरपंथियों ने मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले प्रियंथा दियावादांगे की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए ईशनिंदा के लिए इस तरह की सजा को नजीर बताते हुए शेयर किया थे।

उस वीडियो में दिखाया गया था कि कथित तौर पर दर्जनों हिंसक लोगों की भीड़ ने दियावादांगे को मारते-मारते जान ले ली थी। उसके बाद उसके शव को आग लगा दी थी। मामले में श्रीलंका की सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने जबरदस्त प्रतिरोध जताया था। जिसके बाद इमरान खान ने मामले में माफी मांगते हुए इसे देश के लिए ‘शर्मनाक' बताया था।

टॅग्स :सैमसंगपाकिस्तानKarachi
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे