नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार भाजपा: पाटिल

By भाषा | Updated: July 18, 2021 19:53 IST2021-07-18T19:53:55+5:302021-07-18T19:53:55+5:30

BJP ready to fight Nashik civic polls alone: Patil | नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार भाजपा: पाटिल

नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार भाजपा: पाटिल

नासिक, 18 जुलाई भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी नासिक निकाय चुनाव अकेले लड़ने को तैयार है लेकिन समान मानसिकता वाले दलों के लिए उसके दरवाजे खुले हैं।

अगले साल नासिक समेत 10 निकाय संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं और वर्तमान में नासिक पर भाजपा का कब्जा है। जिले के दो दिवसीय दौरे पर गए पाटिल ने यह भी कहा कि उन्होंने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की और मनसे के साथ किसी की तरह के गठबंधन पर भाजपा की कोर कमेटी निर्णय लेगी।

पाटिल ने कहा कि नासिक महानगर पालिका के चुनाव के लिए मनसे के साथ होने वाले किसी भी गठबंधन के वास्ते बाहरी लोगों पर मनसे का रुख उन पक्षों में से एक होगा जिनपर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम आगामी एनएमसी के चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन अगर समान मानसिकता के दल हमसे जुड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP ready to fight Nashik civic polls alone: Patil

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे