लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: अमेरिका की ओर से WHO की फंडिंग रोकने पर बिल गेट्स ने जताई नाराजगी, कहा- 'दुनिया को अब उसकी पहले से ज्यादा जरूरत'

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 15, 2020 13:59 IST

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण के बीच माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की फंडिंग अमेरिका द्वारा रोकने पर नाराजगी जताई है। गेट्स ने कहा कि इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकना खतरनाक साबित हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में असफल रहने का आरोप ट्रंप ने WHO पर लगाया है।WHO को हर साल अमेरिका 40 से 50 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता देता रहा है।

न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स (Bill Gates) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिंग रोकने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। गेट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की फंडिंग अमेरिका की ओर से रोकने को लेकर एक ट्वीट किया है।

बिल गेट्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि विश्व स्वास्थ्य संकट के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए फंडिंग रोकना  खतरनाक है। उनका काम कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार को धीमा कर रहा है और अगर उस काम को रोक दिया जाता है, तो कोई अन्य संगठन उनकी जगह नहीं ले सकता है। दुनिया को अब पहले से कहीं ज्यादा विश्व स्वास्थ्य संगठन की जरूरत है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों रोकी WHO की फंडिंग?

दरअसल, कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने में असफल रहने और इससे संबंधित सही जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने का निर्देश दे दिया। डब्ल्यूएचओ को हर साल अमेरिका 40 से 50 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता देता रहा है। ऐसे में इस महामारी के बीच फंडिंग रोकने से कई जगह ट्रंप की आलोचना हो रही है। 

पहले भी कोरोना को लेकर चिंता जता चुके हैं बिल गेट्स

बिल गेट्स पूर्व में भी कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करते रहे हैं। उन्होंने 19 मार्च को भी कोरोना को लेकर कहा था कि जिन देशों ने जानलेवा कोरोना वायरस की जांच और शहरों एवं संस्थानों को बंद करने में अच्छा काम किया है वे कुछ हफ्तों में स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

गेट्स ने युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट रेडिट पर सवालों के जवाब में कहा था कि मुझे आर्थिक नुकसान की चिंता है लेकिन इससे भी बदतर यह होगा कि यह विकासशील देशों को कैसे प्रभावित करेगा जो अमीर देशों की तरह सामाजिक दूरी नहीं बना सकते और जिनके अस्पतालों की क्षमता काफी कम है। इस दौरान गेट्स ये भी कहते हुए नजर आए थे कि गेट्स फाउंडेशन दुनियाभर में कोविड-19 से लड़ने में मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर देगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनडोनाल्ड ट्रम्पबिल गेट्स
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वव्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना में नेशनल गार्ड की मौत, एक की हालात गंभीर, ट्रंप ने दी जानकारी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका