लाइव न्यूज़ :

बिल गेट्स और मेलिंडा अलग हुए, शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा

By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2021 08:11 IST

बिल गेट्स और मेलिंडा ने अलग होने का फैसला किया है। इस बारे में दोनों की ओर से बयान भी जारी किए गए हैं। फिलहाल आर्थिक बंटवारे को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

Open in App
ठळक मुद्देमाइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने साझा बयान जारी कर तलाक की घोषणा की27 साल साथ वैवाहिक जीवन बिताने के बाद अलग होने का फैसला, आर्थिक बंटवारे पर अभी जानकारी नहींबयान में कहा गया- हमें नहीं लगता कि हम जीवन के अगले चरण में एक साथ आगे बढ़ सकते हैं

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने शादी के 27 साल वैवाहिक जीवन बिताने के बाद अलग होने की घोषणा की है। दोनों की ओर से तलाक लेने की घोषणा सोमवार की की गई।

ट्विटर पर दोनों की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'काफी सोच-विचार के बाद और हमारे अपने रिश्तों के लेकर काफी कोशिशों के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।'

बयान में आगे कहा गया, 'अब हमें नहीं लगता कि हम जीवन के अपने अगले चरण में एक कपल के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं। हम जैसे कि एक नई जिंदगी की ओर बड़ रहे हैं तो अपने परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी चाहते हैं।' 

साथ ही कहा गया, 'हमने तीन बच्चों को बड़ा किया और ऐसी संस्था बनाई जो पूरी दुनिया में लोगों को स्वस्थ और उपयोगी जीवन जीने में मदद के लिए काम करती है।'

बिल-मेलिंडा गेट्स तलाक: आर्थिक बंटवारे पर जानकारी नहीं

बहरहाल, अभी आर्थिक मुद्दों पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि, दोनों की ओर से साल 2000 में एक गैर लाभकारी संस्था की शुरुआत की गई थी। दोनों इसके ट्रस्टी और चेयरमैन भी हैं। ये संस्था बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया भर में परोपकारी कार्यों में लगी है।

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में 50 बिलियन डॉलर से अधिक का योगदान अभी तक दिया है। इसके अलावा ये संस्था मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन और महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम करती है।

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स

बिल गेट्स अभी 65 साल के हैं और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। वहीं मेलिंडा गेट्स 56 साल की हैं। माना जा रहा है कि ये अलगाव दुनिया के सबसे अमीर शख्स की रैकिंग पर भी असर डालेगा।

वहीं, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से बताया गया है दोनों तलाक लेने के बावदूज इस संस्था के लिए साथ काम करते रहेंगे। दोनों की संस्था में भूमिका में कोई बदलाव नहीं आएगा।

हाल के वर्षों में दुनिया के अमीर लोगों के बीच ये दूसरी बड़ी तलाक की घोषणा है। इससे पहले 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट ने अलग होने की घोषणा कर दुनिया को चौंका दिया था।

टॅग्स :बिल गेट्स
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: धारावाहिक करेंगे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स?, स्मृति ईरानी ने कहा-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दिखेंगे

विश्वनिवेशक वॉरेन बफे ने बताया उनकी मृत्यु के बाद संपत्ति का क्या होगा, वसीयत में किया बदलाव, जानें

ज़रा हटकेडॉली चायवाला को नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं, कहा चाय पिलाने के अगले दिन पता चला

कारोबारDolly Ki Tapri: चाय की चुस्की लेने के लिए बिल गेट्स पहुंच गए नागपुर, डॉली चायवाला से कहा, "प्लीज, 1 कप टी"

बॉलीवुड चुस्कीमार्क जुकरबर्ग ने बिल गेट्स को पछाड़ा, इतनी संपत्ति से विश्व के चौथे सबसे धनी व्यक्तियों बने

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका