डॉली चायवाला को नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं, कहा चाय पिलाने के अगले दिन पता चला

By रुस्तम राणा | Published: February 29, 2024 08:02 PM2024-02-29T20:02:04+5:302024-02-29T20:02:55+5:30

डॉली चायवाला ने कहा, "मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था, मैंने सोचा कि वह विदेशी हैं इसलिए मुझे उसे चाय पिलानी चाहिए। अगले दिन जब मैं नागपुर वापस आया तो मुझे पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाई।"

Dolly Chaiwala did not know who Bill Gates was, said he found out the next day after serving tea | डॉली चायवाला को नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं, कहा चाय पिलाने के अगले दिन पता चला

डॉली चायवाला को नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं, कहा चाय पिलाने के अगले दिन पता चला

Highlightsडॉली चायवाला के इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है कि वह महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक "प्रसिद्ध" चाय विक्रेता हैंफोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैंसोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'जैक स्पैरो ऑफ इंडिया' भी कहते हैं

नागपुर:माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें डॉली की चाय का आनंद लेते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। वीडियो को लेकर जब डॉली से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी। दरअसल, उन्हें नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं? उन्हें अगले दिन गेट्स के बारे में जानकारी हुई। 

डॉली चायवाला ने कहा, "मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था, मैंने सोचा कि वह विदेशी हैं इसलिए मुझे उसे चाय पिलानी चाहिए। अगले दिन जब मैं नागपुर वापस आया तो मुझे पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाई।" उन्होंने (बिल गेट्स) कहा 'वाह, डॉली की चाय।' हमने बिल्कुल भी बात नहीं की, वह मेरे पास ही खड़े थे और मैं अपने काम में व्यस्त था। मैं साउथ की फिल्में देखता हूं और उन्हीं से मैंने स्टाइल सीखी है...आज मुझे लग रहा है कि मैं 'नागपुर की डॉली चाय' बन गया हूं। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पिलाना चाहते हैं..."

बता दें कि 28 फरवरी को साझा किया गया वीडियो, बिल गेट्स द्वारा डॉली चायवाला से "एक चाय, कृपया" अनुरोध के साथ शुरू होता है। चाय बेचने वाले की अपने ठेले पर चाय तैयार करने की अनूठी विधि एक आकर्षण है, जो इस प्रिय पेय को बनाने की कलात्मकता की झलक पेश करती है। जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, इसे लाखों व्यूज मिल गए। 

डॉली चायवाला के इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है कि वह महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक "प्रसिद्ध" चाय विक्रेता हैं। फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके स्टाइल और अलग अंदाज की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 'जैक स्पैरो ऑफ इंडिया' भी कहते हैं।

Web Title: Dolly Chaiwala did not know who Bill Gates was, said he found out the next day after serving tea

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे