बाइडन के शपथग्रहण समारोह में गागा से लेकर गार्थ तक तमाम हस्तियां शामिल होंगी

By भाषा | Updated: January 20, 2021 12:00 IST2021-01-20T12:00:35+5:302021-01-20T12:00:35+5:30

Biden's swearing in ceremony will include celebrities from Gaga to Garth | बाइडन के शपथग्रहण समारोह में गागा से लेकर गार्थ तक तमाम हस्तियां शामिल होंगी

बाइडन के शपथग्रहण समारोह में गागा से लेकर गार्थ तक तमाम हस्तियां शामिल होंगी

वाशिंगटन, 20 जनवरी अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का शपथ ग्रहण समारोह पहले के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण सामारोह से काफी अलग होगा , जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी का पालन होगा और कई कलाकार डिजिटल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

फिल्म ‘हैमिल्टन’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता क्रिस्टोफर जैक्सन अमेरिकी लोकतंत्र के इस उत्सव में डिजिटल माध्यम से प्रस्तुति दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

जैक्सन ने कहा, ‘‘ मैं इस समारोह में प्रस्तुति देकर कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं।’’

इस बार शपथ ग्रहण समारोह का आकार कोरोना वायरस महामारी और सुरक्षा खतरों के मद्देनजर छोटा किया गया है लेकिन इसके बावजूद इस समारोह में शामिल होने वालों की सूची में लेडी गागा शामिल हैं जो कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के पश्चिमी हिस्से में बने मंच से अमेरिका का राष्ट्रगान गाएंगी और उनका साथ जेनिफर लोपेज और गार्थ ब्रुक्स देंगे।

अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आधिकारिक रूप से कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं और इसी कड़ी में 90 मिनट के ‘सेलिब्रेटिंग अमेरिका’ कार्यक्रम में कई शीर्ष कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। शास्त्रीय गायन कार्यक्रम में मिरांडा योगदान देंगी और उनका साथ ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, लॉन लिजेंड, डेमी लोवाटो, फू फाइटर, जस्टिन टिम्बरलेक और बोन जोवी जैसे संगीतकार देंगे।

शपथग्रहण समिति ने सुनिश्चित किया है कि समारोह में आम अमेरिकी के साथ-साथ प्रमुख हस्तियां और उनकी प्रेरणादायक कहानियां शामिल हों।

इन कार्यक्रमों में एक हिस्सा यूपीएस चालक, छोटे बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक और न्यूयॉर्क में कोविड-19 का टीका प्राप्त करने वाली संड्रा लिंडसे को सम्मानित करने का भी है। समारोह का एबीसी, सीबीएस, सीएनएन, एनबीसी, एमएसएनबीसी और पीबीएस नेटवर्क पर प्रसारण होगा इसके साथ ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा। हालांकि, फॉक्स न्यूज शपथ ग्रहण समारोह को प्रसारित नहीं करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden's swearing in ceremony will include celebrities from Gaga to Garth

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे