संयुक्त राष्ट्र महासभा के जरिये विभिन्न मुद्दों पर दुनिया को एकजुट करने का प्रयास करेंगे बाइडन
By भाषा | Updated: September 20, 2021 20:25 IST2021-09-20T20:25:44+5:302021-09-20T20:25:44+5:30

संयुक्त राष्ट्र महासभा के जरिये विभिन्न मुद्दों पर दुनिया को एकजुट करने का प्रयास करेंगे बाइडन
वाशिंगटन, 20 सितंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान कोरोना वायरस, जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार हनन जैसे मुद्दों पर दुनियाभर के देशों को साथ लाने की कोशिश करेंगे।
बाइडन की ओर से यह कोशिश ऐसे समय में की जा रही है, जब डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने के बाद अमेरिका के सहयोगी देश उसकी विदेश नीति को लेकर संशय में पड़ गए हैं। बाइडन कोरोना वायरस महामारी संबंधी चिंताओं के चलते सीमित समय के लिये ही महासभा के सत्र में शिरकत करेंगे। सोमवार को उनका संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेस से मिलने का कार्यक्रम है। मंगलवार को वह महासभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह डिजिटल माध्यमोंके जरिये वाशिंगटन से सत्र में शरीक रहेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति बुधवार को डिजिटल माध्यम से कोविड-19 सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। माना जा रहा है कि सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेता दुनियाभर में टीके साझा करने के वादे और ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने समेत कोविड संबधी मुद्दों के समाधान पर काम करने का अनुरोध करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।