बाइडन न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल नहीं करने देंगे

By भाषा | Updated: May 22, 2021 10:39 IST2021-05-22T10:39:58+5:302021-05-22T10:39:58+5:30

Biden will not allow Justice Department to obtain phone records of journalists | बाइडन न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल नहीं करने देंगे

बाइडन न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल नहीं करने देंगे

वाशिंगटन, 22 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह न्याय विभाग को पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड और ईमेल हासिल नहीं करने देंगे क्योंकि यह परिपाटी ‘‘गलत’’ है।

उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक पत्रकार से कहा, ‘‘बिलकुल, यह गलत है। यह पूरी तरह गलत है।’’

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब सीएनएन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन के तहत न्याय विभाग ने उसके एक पत्रकार के 2017 के फोन रिकॉर्ड गुप्त रूप से हासिल किए। पिछले अमेरिकी प्रशासन के दौरान पत्रकारों के सूत्रों का पता लगाने के उद्देश्य से शुरू की गई जांच के लीक होने की कड़ी में यह एक नया खुलासा है।

वाशिंगटन पोस्ट ने भी यह खुलासा किया था कि न्याय विभाग ने रूसी जांच के मामले को कवर करनेवाले उसके तीन पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड पिछले साल हासिल किए थे।

यह पूछने पर कि क्या वह न्याय विभाग द्वारा पत्रकारों के फोन रिकॉर्ड हासिल किए जाने पर रोक लगाएंगे, बाइडन ने कहा, ‘‘मैं इसे होने नहीं दूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden will not allow Justice Department to obtain phone records of journalists

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे