संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच घर पर 50 करोड़ कोविड जांच की सुविधा देंगे बाइडन
By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:26 IST2021-12-21T19:26:54+5:302021-12-21T19:26:54+5:30

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच घर पर 50 करोड़ कोविड जांच की सुविधा देंगे बाइडन
वाशिंगटन, 21 दिसंबर (एपी) क्रिसमस से कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अस्पतालों को मिल रही मदद में वृद्धि करने, लाखों की संख्या में घर पर त्वरित जांच करने सहित कोविड-19 की जांच आसान बनाने और टीकाकरण को और विस्तार देने जैसे कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं।
विश्व लगातार दूसरे साल कोविड-19 के साये में त्योहारी सीजन मना रहा है और तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बीच परिवार और मित्र एक-दूसरे से खुलकर नही मिल पा रहे हैं । वैज्ञानिकों को अभी तक नहीं पता है कि ओमीक्रोन से होने वाली बीमारी ज्यादा गंभीर है या नहीं, लेकिन उन्हें इतना पता है कि टीका लगाने पर गंभीर रूप से बीमार होने और मरने से बचा जा सकता है।
प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर मंगलवार की दोपहर होने वाले बाइडन के भाषण में शामिल प्रस्तावों के बारे में बताया।
सेना के 1000 अतिरिक्त मेडिकल पेशेवरों को अस्पतालों में तैनात किया जाएगा, साथ ही मिशिगन, इंडियाना, बिस्कॉन्सिन, एरिजोना, न्यू हैम्पशायर और वेर्मोंट में प्रत्यक्ष रूप से संघीय मेडिकल पेशेवरों को भी तैनात किया जाएगा। अस्पतालों की क्षमता में वृद्धि करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्टॉक में से अतिरिक्त वेंटिलेटर और उपकरण तैनात करने की भी योजना है।
सरकार कोविड-19 की घर पर जांच के लिए 50 करोड़ जांच किट की खरीददारी करेगी और अनुरोध के आधार पर अमेरिका के लोगों के घरों तक इन्हें पहुंचाया जाएगा। जांच के लिए नये केन्द्र स्थापित किए जाएंगे और बड़ी संख्या में जांच किट के उत्पादन के लिए के लिए रक्षा उत्पादन कानून का उपयोग किया जाएगा।
देश भर में टीकाकरण के लिए पॉप-अप साइट लगाए जाएंगे, सैकड़ों की संख्या में लोगों को टीका लगाया जाएगा और नये नियम बनाए जाएंगे जिनके तहत फार्मासिस्ट सरकार के साथ मिलकर काम कर सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।