एर्दोआन को अमेरिका- तुर्की संकट टालने को कह सकते हैं बाइडन

By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:42 IST2021-10-31T16:42:03+5:302021-10-31T16:42:03+5:30

Biden may ask Erdogan to avert US-Turkey crisis | एर्दोआन को अमेरिका- तुर्की संकट टालने को कह सकते हैं बाइडन

एर्दोआन को अमेरिका- तुर्की संकट टालने को कह सकते हैं बाइडन

रोम, 31 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जी-20 सम्मेलन के मौके पर रविवार को वार्ता के दौरान तुर्की राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन को यह कहने की योजना है कि दोनों देशों को एक दूसरे के बीच संकटों से बचने का रास्ता खोजने की जरूरत है ।

हाल में अमेरिकी राजदूत को मान्यता नहीं देने की धमकी तथा रूस में निर्मित एस - 400 मिसाइल रक्षा प्रणाली तुर्की द्वारा खरीदे जाने से दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंध सामने आए।

भेंट से पहले एर्दोआन के साथ खड़े नजर आये बाइडन ने कहा, ‘‘ हमारी अच्छी बातचीत की योजना है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मानवाधिकारों के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने तब भी कुछ नहीं कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या तुर्की रूस के बहुत करीब चला गया है।

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं की सीरिया एवं लीबिया समेत क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करने की योजना है।

हाल के सप्ताहों में नाटो सहयोगी के तौर पर तुर्की की भूमिका कड़ाई से परखी जा रही है। एर्दोआन ने 23 अक्टूबर को एक रैली में कहा था कि जेल में बंद एक लोकोपकारी व्यक्ति की रिहाई की मांग करने वाले 10 विदेशी राजदूतों को अवांछित करार दिया जाना चाहिए।

अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के प्रतिनिधियों समेत दस राजदूतों ने उससे पहले बयान जारी करके व्यापारी एवं लोकोपकारी व्यक्ति ओस्मान कवाला के मामले के समाधान का आह्वान किया था जिन्हें किसी अपराध में बिना दोषी ठहराये 2017 से जेल में रखा गया है।

सितंबर में तुर्की की समाचार समिति एनोडालू ने एर्दोआन के हवाले से कहा, ‘‘ मैं ईमानदारी से नहीं कह सकता हूं कि तुर्की-अमेरिकी संबंध में सब कुछ अच्छा चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden may ask Erdogan to avert US-Turkey crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे