बाइडन ने संघीय कर्मियों के टीकाकरण पर बल दिया
By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:37 IST2021-09-09T20:37:08+5:302021-09-09T20:37:08+5:30

बाइडन ने संघीय कर्मियों के टीकाकरण पर बल दिया
वाशिंगटन, नौ सितंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है।
सूत्रों के अनुसार उनका मकसद टीकाकरण को बढ़ावा देना और वायरस के डेल्टा स्वरूप पर काबू पाना है। डेल्टा स्वरूप के कारण हर हफ्ते हजारों लोगों की जान ले रहा है और देश की अर्थव्यवस्था के लिए फिर से खतरा पैदा हो रहा है।
बाइडन ने कुछ हफ्ते पहले ही आदेश जारी कर संघीय कर्मचारियों को कोविड टीका लेने या कठोर जांच कराने और मास्क संबंधी दिशानिर्देश का पालन करने को कहा था। बाइडन ने एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कर्मचारियों और संघीय सरकार के साथ काम करने वाले ठेकेदारों के लिए टीकाकरण की आवश्यकता जतायी गयी है।
उनका यह कदम बृहस्पतिवार को दोपहर बाद होने वाले भाषण से पहले उठाया गया है। कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि और कोविड टीकाकरण की ठहरती गति पर गौर करने के लिए छह-स्तरीय योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।