बाइडन ने अमेरिका के लोगों के लिए इंसुलिन और अन्य दवाओं पर बचत की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 7, 2021 11:45 IST2021-12-07T11:45:03+5:302021-12-07T11:45:03+5:30

Biden announces savings on insulin and other drugs for Americans | बाइडन ने अमेरिका के लोगों के लिए इंसुलिन और अन्य दवाओं पर बचत की घोषणा की

बाइडन ने अमेरिका के लोगों के लिए इंसुलिन और अन्य दवाओं पर बचत की घोषणा की

वाशिंगटन, सात दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को जोर दिया कि उनका सामाजिक एजेंडा कानून सभी अमेरिकी लोगों के लिए दवाओं पर ठोस बचत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने जिस राहत की गुहार लगाई है, वह अब नजर आने वाली है।

लेकिन पहले इस विधेयक को कांग्रेस से पारित कराना होगा, जहां इसके रास्ते में कई बाधाएं हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने इस विधेयक में राजनीतिक दांवपेंचों के जरिए कुछ प्रावधानों की अनदेखी पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की, जो जलवायु से लेकर पारिवारिक जीवन और करों के मुद्दों से संबंधित हैं।

बढ़ती मुद्रास्फीति पर चिंताओं के बावजूद चुनावों में अमेरिकी लोगों ने दवा की लागत कम करने की सरकारी कार्रवाई के प्रति लगातार समर्थन दिखाया है। बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘यह कहना ठीक होगा कि हम सभी इस बात से सहमत हो सकते हैं कि इस देश में डॉक्टरों के पर्चों पर लिखी जाने वाली दवाएं बेहद महंगी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिकियों के लिए दवाओं की कीमत कम करने के मकसद से हर उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, दवा कंपनियों को उनके निवेश पर उचित रिटर्न मिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden announces savings on insulin and other drugs for Americans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे