लाइव न्यूज़ :

बाइडन और मून उत्तर कोरिया के हालात को लेकर ‘बहुत चिंतित’

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:00 IST

Open in App

वाशिंगटन, 22 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि वह और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन उत्तर कोरिया के हालात को लेकर ‘बहुत चिंतित’ हैं।

उन्होंने कहा कि वह इलाके के लिए नया विशेष दूत नियुक्त करेंगे ताकि प्योंगयांग पर परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए दबाव बनाने की नीति पर पुन: ध्यान केंद्रित किया जा सके।

इस बीच, मून ने विश्व मंच पर ‘अमेरिका की वापसी’ का स्वागत किया और कहा कि दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने के लिए मिलकर काम करने की शपथ ली है।

बाइडन ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया के राजदूत की भूमिका निभा चुके अनुभवी राजनयिक सुंग किम को क्षेत्र का विशेष दूत नियुक्त कर रहे हैं।

मून ने कहा कि बाइडन का यह कदम ‘अमेरिका की कूटनीति की प्रतिबद्धता और उत्तर कोरिया से संवाद की तैयारी को प्रतिबिंबित करता है।

मून उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए अमेरिकी कूटनीतिक पहल को बहाल करने की मांग के साथ वाशिंगटन आए हैं, वहीं व्हाइट हाउस ने भी संकेत दिया है कि वह मुद्दे पर दीर्घकालिक नीति बना रहा है।

बैठक में टीका वितरण में समन्वय, जलवायु परिवर्तन और चीन की वजह से क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर उत्पन्न चिंता पर भी चर्चा की गई।

शपथ लेने के बाद बाइडन की किसी विदेशी नेता से यह दूसरी आमने-सामने की बैठक थी।

मून ने बैठक के बाद कहा,‘‘ हम दोनों पुराने मित्र की तरह संवाद में सहज थे। हमने क्षेत्र में सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देशों के लिए सबसे अधिक आवश्यक साझा कार्य कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु मुक्त बनाना और स्थायी शांति स्थापित करना है।’’

दोनों नेताओं की औपचारिक बातचीत तय समय से अधिक देर तक चली।

बाइडन ने कहा,‘‘ बार-बार अधिकारियों ने बताया कि मुलाकात का समय समाप्त हो गया है। लेकिन मैंने बैठक का बहुत आनंद लिया और इसी ने सभी को पीछे छोड़ वार्ता जारी रहने दिया।’’

मून ने कहा, ‘‘ दुनिया अमेरिका की वापसी का स्वागत कर रही है।’’उन्होंने परोक्ष रूप से यह टिप्पणी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर की, जिन्होंने अमेरिकी कूटनीति से कुछ पहलुओं को अलग करने की कोशिश की थी।

व्हाइट हाउस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने उत्तर कोरिया पर नीति की समीक्षा करने का कार्य पूर्ण कर लिया है और बाइडन दोनों पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों से अलग रणनीति बनाएंगे। हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

क्रिकेटT20 World Cup 2026: पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ श्रीलंका लौटे?, चरित असलंका को कप्तानी से हटाया और इस खिलाड़ी पर खेला दांव

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची