बाइडन और मर्केल ने व्हाइट हाउस में की मुलाकात
By भाषा | Updated: July 16, 2021 09:05 IST2021-07-16T09:05:37+5:302021-07-16T09:05:37+5:30

बाइडन और मर्केल ने व्हाइट हाउस में की मुलाकात
(ललित के. झा)
वाशिंगटन, 16 जुलाई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने दोनों देशों के बीच संबंधों को ‘‘मजबूत’’ करने के लिए व्हाइट हाउस में मुलाकात की।
‘ओवल ऑफिस’ में बृहस्पतिवार को बाइडन ने मर्केल का स्वागत किया और पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज, हम अमेरिका-जर्मनी के संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। संबंध मजबूत हो भी रहे हैं।’’
बाइडन के जनवरी में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद मर्केल की यह पहली अमेरिकी यात्रा है।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मैं, उन्हें एक निजी दोस्त और अमेरिका का एक घनिष्ठ दोस्त मानता हूं। हम जी-7 में मिले, फिर नाटो की बैठक में भी हमारी मुलाकात हुई। जिन चीजों के बारे में, मैं बात करना चाहता हूं, उनमें से एक स्थायी दोस्ती है जिसे चांसलर ने निभाया और यह सुनिश्चित किया कि यह जारी रहे। अमेरिका और जर्मनी के बीच सहयोग मजबूत रहा है और हम इसे जारी रखने की उम्मीद करते हैं और मुझे विश्वास है कि हम ऐसा कर पाएंगे।’’
वहीं, मर्केल ने पत्रकारों से कहा कि दोनों देशों के पास अब अपने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में अधिक बात करने का अवसर है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पड़ोसी देशों से जुड़े मुद्दों से निपटने, भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं। यह भी हमारे लक्ष्य में से एक होगा।’’
इसके बाद हुई द्विपक्षीय बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक दलीप सिंह भी शामिल हुए।
बाइडन ने मर्केल के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित किया। मर्केल बुधवार शाम वाशिंगटन पहुंची थीं। बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से सुबह के नाश्ते पर मुलाकात की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।