लाइव न्यूज़ :

पुतिन के साथ मीटिंग के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, विपक्षी नेता ने कहा- 'हालत गंभीर', जहर देने की आशंका जताई

By विनीत कुमार | Updated: May 29, 2023 09:00 IST

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बंद कमरे में एक बैठक के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Open in App

मॉस्को: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मॉस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलारूस के विपक्षी नेता वालेरी त्सेपल्को ने बताया है कि मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद अलेक्जेंडर लुकाशेंको की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति की हालत गंभीर है। 68 वर्षीय लुकाशेंको रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रहे हैं।

वालेरी त्सेपल्को ने स्थिति को बताया गंभीर

वालेरी त्सेपल्को ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिसकी पुष्टि होना अभी बाकी है, लुकाशेंको को पुतिन के साथ बंद कमरे में मुलाकात के बाद तत्काल मास्को के सेंट्रल क्लिनिकल हॉस्पिटल ले जाया गया। अभी वह वहां चिकित्सकों की देखभाल में हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति अपनी 'गंभीर स्थिति' की वजह से प्रमुख विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और ब्ल़ड प्यूरिफिकेशन कराया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लुकाशेंको की स्थिति ऐसी है कि उन्हें तत्काल कहीं नहीं ले जाया जा सकता है।

जहर देने की विपक्षी नेता ने जताई आशंका

वालेरी त्सेपल्को ने कहा, 'बेलारूसी तानाशाह को बचाने के लिए सुनियोजित प्रयासों का असल उद्देश्य क्रेमलिन के जहर देने में कथित संलिप्तता के बारे में अटकलों को दूर करना है।'

बता दें कि पिछले कुछ समय से लुकाशेंको के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। इस महीने की शुरुआत में, मास्को में विजय दिवस परेड के तुरंत बाद बेलारूस के राष्ट्रपति ने रूस छोड़ दिया था। वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंच में शामिल नहीं हुए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लुकाशेंको काफी थके हुए लग रहे थे और उनका दाहिना हाथ बैंडेज में था।

बाद में उन्होंने यह कहते हुए इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था, 'मैं मरने वाला नहीं हूं, दोस्तों। आपको आने वाले बहुत लंबे समय तक मेरे साथ संघर्ष करना होगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लुकाशेंको ने मई की शुरुआत में एक मीटिंग के दौरान यह भी कहा था कि वह सामान्य कोल्ड वायरस एडेनोवायरस से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा था, 'अगर कोई सोचता है कि मैं मरने जा रहा हूं, तो शांत हो जाओ।'

टॅग्स :Belarusव्लादिमीर पुतिनVladimir Putin
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका