वायरस के ‘ओमीक्रोन’ प्रकार को फैलने से रोकने के लिए बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रा निलंबित की
By भाषा | Updated: November 27, 2021 21:31 IST2021-11-27T21:31:29+5:302021-11-27T21:31:29+5:30

वायरस के ‘ओमीक्रोन’ प्रकार को फैलने से रोकने के लिए बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रा निलंबित की
ढाका, 27 नवंबर बांग्लादेश ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से यात्रा निलंबित कर दी है। कोरोना वायरस का ‘ओमीक्रोन’ प्रकार दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आने के बाद कई देशों ने वहां से आने वाले यात्रियों को प्रवेश देना बंद कर दिया है।
‘बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम’ की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि उन्हें वायरस के नए प्रकार की जानकारी है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को प्रवेश देने पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “यह नया प्रकार बेहद संक्रामक है और इसलिए हम तत्काल दक्षिण अफ्रीका से यात्रा निलंबित कर रहे हैं।”
खबर के अनुसार उन्होंने कहा, “हम सभी हवाई अड्डों तथा बंदगाह पर जांच प्रकिया को भी मजबूत कर रहे हैं।” मंत्री ने कहा कि उन्होंने जिला स्तर पर स्वास्थ्य नियमों को कड़ा करने का भी निर्देश दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।