बांग्लादेश: सांप्रदायिक हिंसा पर विदेश मंत्री अब्दुल मोमीन का बयान, '20 घरों को जलाया गया, तोड़ी गईं मूर्तियां'

By रुस्तम राणा | Updated: October 29, 2021 09:26 IST2021-10-29T09:13:24+5:302021-10-29T09:26:06+5:30

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि किसी भी मंदिर को नहीं तोड़ा गया है और न ही किसी के साथ रेप की घटना हुई है। उन्होंने कहा, हिंसा के दौरान कानून व्यवस्था को कायम करने वाली अथॉरिटी के साथ मुठभेड़ में कुल 6 लोगों की जानें गईं।

Bangladesh Foreign Minister Dr AK Abdul Momen issues statement over communal violence | बांग्लादेश: सांप्रदायिक हिंसा पर विदेश मंत्री अब्दुल मोमीन का बयान, '20 घरों को जलाया गया, तोड़ी गईं मूर्तियां'

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन (Photo Twitter)

Highlightsमंत्री ने अपने बयान में कहा- हिंसा में 6 लोगों की मौत हुईकहा, किसी भी मंदिर को नहीं हुआ नुकसान, नही हुआ किसी के साथ रेप

हाल ही में पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमीन ने बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने यह माना है कि हिंसा में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गई और पूजा मंडपों को क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने हिंसा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही यह भी बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा कि किसी भी मंदिर को नहीं तोड़ा गया है और न ही किसी के साथ रेप की घटना हुई है। उन्होंने कहा, हिंसा के दौरान कानून व्यवस्था को कायम करने वाली अथॉरिटी के साथ मुठभेड़ में कुल 6 लोगों की जानें गईं। इसमें चार मुस्लिम और दो हिन्दु शामिल थे। इनमें एक की जान तालाब में कूदने से हुई तो एक की मौत सामान्य रूप में हुई। 

उन्होंने कहा कि हिंसा में लगभग 20 घरों को जलाया गया है, जिन्हें सरकार के द्वारा दोबारा बनाया गया है। नुकसान हुए लोगों को मुआवजा दिया गया है। अपने लिखित बयान में उन्होंने कहा कि अति-उत्साही मीडिया और कुछ व्यक्ति विशेषों के द्वारा सरकार को नीचा दिखाने और देश में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए हिंसा से जुड़ी गलत खबरें फैला रहे हैं।

उन्होंने अपने इस बयान में कहा, कथित तौर पर एक ड्रग-एडिक्ट व्यक्ति ने पवित्र कुरान देवी दुर्गा के चरणों पर छोड़ा, उस समय वहां कोई भी अन्य भक्त और पूजा पंडप के ऑर्गेनाइजर मौजूद नहीं थे। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने इसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर डाल दी। इस फोटो के बाद देश में आक्रोश फैल गया।

Web Title: Bangladesh Foreign Minister Dr AK Abdul Momen issues statement over communal violence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे