Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा में अब निशाने पर हिंदू समुदाय को लोग और उनके घर हैं। दंगाई भीड़ ने एक हिंदू लोक गायक का घर जला दिया। लोकप्रिय लोक गायक राहुल आनंद के घर पर सोमवार को भीड़ ने धावा बोला, लूटपाट की और फिर जला दिया। ये पहला मामला नहीं है जब प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद देश में जारी हिंसा के बीच राजधानी ढाका में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया गया हो। हाल ही में भीड़ द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया गया है और भीड़ द्वारा हिंदुओं के घरों को जला दिया गया है। इस हिंसा के बाद राहुल आनंद को अपने परिवार के साथ सबकुछ छोड़ के भागना पड़ा।
बांग्लादेशी लोक गायक राहुल आनंद का घर लगभग 140 साल पुराना था और यह एक सांस्कृतिक केंद्र था। इस घर में संगीत बिरादरी के लोग आते थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी हाल ही में अपनी 2023 ढाका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। राहुल आनंद 'जोलेर गान' नामक बैंड के मुखिया हैं। इस हमले के बाद उनका परिवार सदमे में हैं और एक गुप्त स्थान पर शरण ले रहे हैं।
गायक राहुल आनंद का आवास ढाका के धनमंडी 32 में स्थित है। यहां सोमवार दोपहर को भीड़ ने हमला किया था। जब उनके आवास पर हमला हुआ तब तक गायक और उनका परिवार पहले ही भाग चुके थे। संगीतकार और आनंद के करीबी सहयोगी सैफुल इस्लाम इस घटना की जानकारी द डेली स्टार को देते हुए कहा कि गुंडों के एक समूह ने आवास पर हमला किया और राहुल दा, शुक्ला दी (राहुल की पत्नी), तोता (उनका बेटा) और परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह बाहर निकल गए। भीड़ ने आवास को भी लूट लिया और घर के कई सामानों को जला दिया। इस घर में 3000 से अधिक संगीत वाद्ययंत्र रखे हुए थे।
भीड़ की अराजकता जारी है और सेना द्वारा कानून व्यवस्था संभालने का दावा किए जाने के बावजूद हिंसा थम नहीं रही है। इससे पहले ढाका स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में उपद्रवी भीड़ ने आग लगा दी और लूटपाट की। उपद्रवी शेख हसीना की पार्टी के नेताओं की संपत्ति भी जला रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का घर भी फूंक दिया गया। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के लगभग 20 नेताओं को मार दिया गया है।