लाइव न्यूज़ :

अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान में हुए बम धमाकों पर कहा, "दुष्ट और आपराधिक दुश्मनों ने रची साजिश, इसका बदला लेकर रहेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 4, 2024 07:21 IST

ईराने के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बम धमाकों पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुल्क के दुश्मनों ने इन धमाकों को अंजाम दिया है और ईरान उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शेगा नहीं।

Open in App
ठळक मुद्देईराने के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बम धमाकों पर दी बेहद तीखी प्रतिक्रियाखामेनेई ने कहा कि मुल्क के दुश्मनों ने इन धमाकों को अंजाम दिया है, हम उन्हें बख्शेंगे नहीं ईरान के दक्षिण-पूर्वी शहर करमान में हुए दोहरे विस्फोट में कम से कम 103 लोगों की मौत हुई है

तेहरान:ईरान में हुए दोहरे बम धमाकों के बाद वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीते बुधवार को कहा कि मुल्क के दुश्मनों ने इन धमाकों को अंजाम दिया है और ईरान किसी भी कीमत उन्हें बख्शेगा नहीं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार बीते बुधवार को ईरान के दक्षिण-पूर्वी शहर करमान में हुए दोहरे विस्फोट में कम से कम 103 लोगों के मारे जाने और 170 से भी ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबरें आ रही हैं।

बम धमाकों पर अफसोस और गुस्सा जाहिर करते हुए अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि मुल्क के "दुष्ट और आपराधिक दुश्मनों" ने साजिश रची है लेकिन हम गुनहगारों को छोड़ेंगे नहीं। इसके साथ ही खामेनेई ने धमाकों का बदला लेने की भी कसम खाई।

ईरान में यह दोहरा बम धमाका उस वक्त हुआ, जब अमेरिका द्वारा मारे गए ईरान सेना के प्रमुख अधिकारी जनरल सुलेमानी के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया था।

खामेनेई ने बम धमाकों के बाद मुल्क को संदेश जारी करते हुए कहा, "ईरानी के 'दुष्ट और आपराधिक' दुश्मनों ने एक बार फिर एक त्रासदी रची है और करमान में शहीदों की कब्रों के सुगंधित वातावरण में हमारे कई प्रिय लोगों को शहीद कर दिया है।"

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने इन बम धमाकों को "आतंकी हमला" कहा। इस पूरे प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि यह बम धमाके उस वक्त में हुए जब पूरे मध्य पूर्व में तनाव की स्थिति है क्योंकि घटना के एक दिन पहले ही इजरायल ने ईरान के सहयोगी और हमास के नंबर दो सालेह अल-अरुरी को बेरूत में किये गये ड्रोन हमले में मारा गया है।

ईरान हुए बम धमाके सुलेमानी के दक्षिणी गृहनगर करमान में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास हुए, जहां सुलेमानी को दफनाया गया है। अमेरिका ने चार साल पहले सुलेमानी को बगदाद हवाई अड्डे के बाहर एक ड्रोन हमले में मार गिराया था। बीते बुधवार को उसी सुलेमानी के मौत की चौथी बरसी मनाने के लिए लोग साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास इकट्ठा हुए थे।

अयातुल्ला अली खामेनेई ने मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा, "ईरानी शोक में है। हमारे यहां कई परिवार अपने प्रियजनों की मौत पर शोक मना रहे हैं। पत्थर दिल वाले अपराधी हमारे महान कमांडर शहीद कासिम सुलेमानी की कब्र पर पहुंचे लोगों के प्यार और स्नेह को बर्दाश्त नहीं कर पाया।"

टॅग्स :ईरानबम विस्फोटबमअमेरिकाइजराइल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका