लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने पर महिला ने जीत लिए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: November 8, 2021 09:22 IST

कोविड का वैक्सीन आपको करोड़पति भी बना सकता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है। उसने 7.4 करोड़ रुपये का इनाम जीता है।

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया में रहने वाली महिला ने कोविड वैक्सीन लगवाने पर जीता 7.4 करोड़ रुपये का इनाम।लॉटरी में लकी ड्रॉ के तहत निकला नाम, वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए थी ये लॉटरी।

सिडनी: कोवि़ड की वैक्सीन लगवाने के लिए दुनिया भर की सरकारें और कई निजी फर्म भी लोगों को अलग-अलग तरीकों से प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी जोरों से हो रहा है। कई लोग वैक्सीन के लिए खुद आगे आ रहे हैं पर ये भी सच है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनमें वैक्सीन को लेकर या तो डर है या फिर वे इस संबंध में कई गलत सूचनाओं से घिरे हैं।

दुनिया भर की कई सरकारें और कंपनियां फ्री खाने से लेकर नौकरी के मौके और लॉटरी टिकट जैसे लुभावने प्रस्ताव दे रही हैं। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला के लिए कोविड-19 का टीका लगाना बेहद लकी साबित हुआ। 

ऑस्ट्रेलिया की महिला ने कोविड टीका लगाने पर जीता 7 करोड़ 

हाल में कोविड-19 का टीका लेने वाली एक महिला रातों-रात एक मिलियन डॉलर (7.4 करोड़ रुपये) की मालकिन बन गई। दरअसल सिडनी में रहने वाली जोआन झू ने कोविड टीका लिया था और वे 'द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी' की विजेता भी बन गईं।

इस ऑफर के तहत वैकसीन लेने वाले लोगों को लकी ड्रॉ के तहत इनामी राशि मिलनी थी। इस लकी ड्रॉ में महिला का नाम सामने आया। ये ऑफर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित करने का एक तरीका था।

'द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी' ऑफर को कुछ समाजसेवी और कंपनियों द्वारा तैयार किया गया था। इसे लेकर देश भर से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। इस लकी ड्रॉ के लिए तीस लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और वैक्सीन भी ली थी। आखिर में 25 साल की झू इस ग्रैंड पुरस्कार की विजेता बनीं।

पहली बार लॉटरी अधिकारियों का फोन नहीं उठाया

रिपोर्टों के अनुसार, झू को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने पुरस्कार जीता है। मजे की बात ये है कि लॉटरी अधिकारियों ने जब उन्हें फोन किया तो पहली बार उन्होंने उसे रिसीव नहीं किया क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त थीं।

झू को इनाम का चेक मिल गया है। उन्होंने कहा है कि वह इस पैसे से अपने परिवार के लिए उपहार खरीदने और भविष्य में पैसे का कुछ हिस्सा निवेश करने की योजना बना रही है। वैसे जोआन इनाम जीतने वाली अकेली नहीं हैं। लकी ड्रॉ के तहत 100 गिफ्त कार्ड भी विभिन्न लोगों ने जीते जिसके तहत 1,000 डॉलर तक के रुपये उससे खर्च किये जा सकते हैं।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनऑस्ट्रेलियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्व124 साल के इतिहास में पहली बार, 62 साल के ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीस ने 46 वर्षीय जोडी हेडन से किया विवाह

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

क्रिकेटIND vs AUS Highlights: भारत ने चौथे टी20 में मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका