सैन जोस के गिरजाघर में हमला, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2020 12:46 IST2020-11-23T12:46:55+5:302020-11-23T12:46:55+5:30

Attack in San Jose church, two people dead | सैन जोस के गिरजाघर में हमला, दो लोगों की मौत

सैन जोस के गिरजाघर में हमला, दो लोगों की मौत

सैन जोस (अमेरिका) 23 नवम्बर (एपी) अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक गिरजाघर में रविवार रात हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग ‘‘गंभीर रूप से घायल’’ हो गए।

सैन जोस पुलिस और मेयर सैम लिकार्डो ने यह जानकारी दी।

लिकार्डो ने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘ ‘ग्रेस बैपटिस्ट चर्च’ में धारदार हथियार से किए गए हमले में मारे गए समुदाय के दो लोगों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाए हैं। ’’

मेयर ने एक ट्वीट में यह भी बताया था कि संदिग्ध को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन बाद में ट्वीट हटा दिया।

इसके बाद उन्होंने बताया कि पुलिस स्थिति पर अपना बयान जारी करेगी।

सैन जोस पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि अधिकारी गिरजाघर पहुंचे। विभाग ने मारे गए लोगों की पुष्टि की और कहा कि कई लोग हमले में घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई की जान को खतरा भी है।

पुलिस ने बताया कि हमले के समय गिरजाघर में कोई प्रार्थना सभा नहीं हो रही थी, लेकिन ठंड के कारण वहां कई लोगों को गिरजाघर लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack in San Jose church, two people dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे