Iraq में फंसे अमेरिका के 5000 सैनिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-इराक के लिए होगा 'सबसे बुरा'

By स्वाति सिंह | Published: January 8, 2020 10:25 AM2020-01-08T10:25:28+5:302020-01-08T10:27:24+5:30

कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद बढ़े तनाव के बीच ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर मिसाइलों से हमला किया है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने इराक में मौजूद अल-असद और इरबिल एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इन दोनों एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं।

Atleast 5000 US soldiers stranded in Iraq, President Donald Trump says, will be the 'worst' for Iraq | Iraq में फंसे अमेरिका के 5000 सैनिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-इराक के लिए होगा 'सबसे बुरा'

इराक की संसद ने अमेरिकी सैनिकों को देश में अनुमति देने वाले समझौते को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।

Highlightsट्रंप ने कहा कि इराक से अमेरिकी सैनिकों को हटाना इस देश के लिए ‘सबसे बुरा’ होगा।इराक में अभी 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि इराक से अमेरिकी सैनिकों को हटाना इस देश के लिए ‘सबसे बुरा’ होगा। इराक की संसद ने अमेरिकी बलों को हटाने की मांग की है। इराक में अभी 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। ये सैनिक इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत तैनात हैं।

रविवार को इराक की संसद ने अमेरिकी सैनिकों को देश में अनुमति देने वाले समझौते को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। ट्रंप ने कहा कि अगर इराक अमेरिकी सैनिकों को यहां से हटाता है तो ‘‘ मेरा मानना है कि यह सबसे खराब चीज इराक के साथ होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम इराक से बाहर निकलेंगे तो ईरान की भूमिका यहां बढ़ जाएगी और इराक के लोग नहीं चाहते हैं कि ईरान इस देश को चलाए।’’

व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा कि एक बिंदू पर अमेरिका इराक से बाहर निकलना चाहेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि इराक में हमने अच्छा काम किया है और इस्लामिक स्टटे से मुक्ति पा ली है। इराक की संसद ने मेजर जनरल सुलेमानी की मौत के बाद यह प्रस्ताव लाया है। 

Web Title: Atleast 5000 US soldiers stranded in Iraq, President Donald Trump says, will be the 'worst' for Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे