लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान : कंधार के शिया मस्जिद में जोरदार धमाका, 15 से अधिक लोगों की मौत, 40 घायल

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 15, 2021 16:37 IST

अफगानिस्तान के कंधार में एक शिया मस्जिद में विस्फोट के बाद 16 लोगों के मौत और 40 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है । अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद स्थिति बेहद खराब होती जा रही है ।

Open in App
ठळक मुद्देकंधार के शिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुई विस्फोटहमले में 16 लोगों के मारे जाने और 40 लोगों के घायल होने की खबरइससे पहले कुंदुज में भी 100 लोग विस्फोट में मारे गए थे

काबुल :  अफगानिस्तान के कंधार शहर में शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए । तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि साप्ताहिक शुक्रवार की प्रार्थना के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा होती है । अधिक जानकारी के लिए उन्होंने जांच तक रुकने की बात कही । 

यह अफगान शहर कुंदुज में सैद अबाद मस्जिद में हुए एक घातक विस्फोट के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ है, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी । अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से यह सबसे घातक हमला था ।

तब इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) ने इस घातक हमले की जिम्मेदारी ली थी । इस्लामिक स्टेट समूह के एक क्षेत्रीय सहयोगी आईएसकेपी  को अफगानिस्तान के सभी जिहादी आतंकवादी समूहों में सबसे अधिक हिंसक माना जाता है ।

जनवरी 2015 में स्थापित, यह तालिबान के दलबदल सदस्यों सहित अफगान और पाकिस्तानियों की भर्ती करता है ।बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईएसकेपी तालिबान को "धर्मत्यागी" मानता है, जो इस्लामी कानून की व्याख्या के अनुसार उनकी हत्या को वैध बनाता है ।

26 अगस्त को काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोट के बाद से यह समूह का सबसे घातक हमला था, जिसमें लगभग 170 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे । अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के साथ हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के दायरे में रखने की आवश्यकता समझी है । भारत ने भी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा, "हम पीड़ितों के परिवारों के लिए उनके कठिन समय के दौरान अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं ।"

हमले की निंदा करते हुए, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि "अफगान लोग आतंक से मुक्त भविष्य के हकदार हैं"। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, आईएसआईएल से जुड़े आतंकवादियों के हमलों ने दोनों समूहों के बीच व्यापक संघर्ष की संभावना को बढ़ा दिया है । इन हमलों से अफगानिस्तान के लोगों में काफी दहशत का माहौल है ।  

टॅग्स :अफगानिस्तानKabulतालिबानआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

भारतAllahabad HC: 1996 का बम ब्लास्ट मामला, 18 लोगों की गई थी जान, बिना सबूतों के हाईकोर्ट ने आरोपी मोहम्मद इलियास को किया बरी

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए