पूर्वी चीन में सड़क दुर्घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत, 36 घायल

By भाषा | Published: September 29, 2019 08:53 AM2019-09-29T08:53:07+5:302019-09-29T08:53:07+5:30

चीन में 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे।

At least 36 people killed in a road crash in east China | पूर्वी चीन में सड़क दुर्घटना में कम से कम 36 लोगों की मौत, 36 घायल

फाइल फोटो

Highlightsचीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ।

पूर्वी चीन में एक बस के ट्रक से टकराने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार बस में 69 लोग सवार थे। हादसा शनिवार सुबह जिआंगसू प्रांत में एक्सप्रेसवे पर हुआ। उसने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ।

चीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हुए थे। 

Web Title: At least 36 people killed in a road crash in east China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन