एस्ट्राजेनेका ने कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज के लिए स्टार्टअप से करार किया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:37 IST2021-09-28T22:37:55+5:302021-09-28T22:37:55+5:30

AstraZeneca ties up with startup to treat cancer and heart diseases | एस्ट्राजेनेका ने कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज के लिए स्टार्टअप से करार किया

एस्ट्राजेनेका ने कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज के लिए स्टार्टअप से करार किया

लंदन, 28 सितंबर ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की प्रौद्योगिकी का कैंसर और दिल की बीमारी के इलाज में इस्तेमाल तलाशने के लिए लंदन स्थित इम्पीरियल कॉलेज के एक स्टार्टअप ने एस्ट्राजेनेका के साथ हाथ मिलाया है।

इम्पीरियल कॉलेज के प्रोफेसर रोबिन शैटोक और मॉर्निंग साइड वेंचर्स द्वारा 2020 में ‘वैक्स इक्विटी’ की स्थापना की गयी थी। गत सप्ताह दोनों कंपनियों के बीच करार की घोषणा हुई। इस सहयोग से उन संभावनाओं को तलाशा जाएगा जिससे वैक्स इक्विटी की एसए आरएनए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल संक्रामक रोगों और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए किया जा सकता है।

प्रोफेसर शैटोक ने कहा, “हमने देखा है कि आरएनए पर आधारित प्रौद्योगिकी किस प्रकार गंभीर रोगों और महामारी के दौरान मरीज को मौत से बचाने में सहायक रही हैं। इस प्रौद्₨योगिकी की मदद से और भी रोगों का निदान संभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AstraZeneca ties up with startup to treat cancer and heart diseases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे