अमेरिका की सीमा पर प्रवासी बच्चों की आवक बढ़ी, अमेरिकी प्रशासन के लिए मुश्किल

By भाषा | Updated: March 17, 2021 13:22 IST2021-03-17T13:22:48+5:302021-03-17T13:22:48+5:30

Arrival of migrant children on US border increases, difficult for US administration | अमेरिका की सीमा पर प्रवासी बच्चों की आवक बढ़ी, अमेरिकी प्रशासन के लिए मुश्किल

अमेरिका की सीमा पर प्रवासी बच्चों की आवक बढ़ी, अमेरिकी प्रशासन के लिए मुश्किल

वाशिंगटन, 17 मार्च (एपी) अमेरिका की दक्षिण-पश्चिम सीमा पर प्रवासियों की आवक बढ़ने के संदर्भ में गृह सुरक्षा प्रमुख ने इस समस्या की गंभीरता को स्वीकार किया है, लेकिन साथ ही कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है।

गृह सुरक्षा सचिव एलेजेंड्रो मायोरकास ने यह भी कहा कि वह सीमा पर आ रहे किशोरों और बच्चों को तत्काल वापस भेजने की डोनाल्ड ट्रंप के समय की व्यवस्था को फिर से लागू नहीं करेंगे।

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर पिछले साल अप्रैल से बड़ी संख्या में प्रवासियों को रोका जा रहा है और कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आदेश के तहत मौजूदा प्रशासन आज भी ऐसे अधिकतर परिवारों और अकेले वयस्क प्रवासियों को तत्काल बाहर निकाल रहा है।

लेकिन वह किशोरों और बच्चों को कम से कम अस्थायी रूप से ठहरने की इजाजत दे रहा है और वे अब और बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

इस तरह के कुछ घटनाक्रमों से राष्ट्रपति जो बाइडन के समक्ष कठिनाई पैदा हो गयी है। रिपब्लिकन इसकी आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि अवैध सीमापार करने वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

बाइडन के सामने ट्रंप की सीमा संबंधी नीतियों में सुधार करने की चुनौती है।

गृह सुरक्षा सचिव मायोरकास ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम सीमा पर हालात मुश्किल वाले हैं। हम इसे संभालने के लिए हर समय काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrival of migrant children on US border increases, difficult for US administration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे