अर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने नागोर्नो-काराबाख को लेकर लड़ाई खत्म करने का आदेश दिया
By भाषा | Updated: November 10, 2020 10:26 IST2020-11-10T10:26:31+5:302020-11-10T10:26:31+5:30

अर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने नागोर्नो-काराबाख को लेकर लड़ाई खत्म करने का आदेश दिया
येरेवान, 10 नवंबर (एपी) अर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकाले पशीनइन ने मंगलवार तड़के नागोर्नो-काराबाख को लेकर आजरबैजान से जारी लड़ाई को बंद करने का आदेश दिया।
पशीनइन ने फेसबुक पर कहा कि उन्होंने आजरबैजान के राष्ट्रपति और रूस के साथ युद्ध रोकने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह लड़ाई सितंबर के आखिर से चल रही थी।
प्रधानमंत्री ने फेसबुक पर लिखा कि यह फैसला उनके लिए और हमारे लोगों के लिए व्यक्तिगत रूप से पीड़ादायक था। उल्लेखनीय है कि नागोर्नो-काराबाख इलाका आजरबैजान से घिरा हिस्सा है जिसपर वर्ष 1994 से ही अर्मीनिया के समर्थन से अमीर्नियाई जातीय समूह का नियंत्रण है।
पशीनइन की घोषणा आजरबैजान की सेना द्वारा नागोर्नो-काराबाख के रणनीतिक रूप से अहम शहर शुशी पर कब्जे के बाद आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।