आर्मीनिया चुनाव: प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान की पार्टी को जीत मिली

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:03 IST2021-06-21T20:03:25+5:302021-06-21T20:03:25+5:30

Armenia election: Prime Minister Nikol Pashinyan's party wins | आर्मीनिया चुनाव: प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान की पार्टी को जीत मिली

आर्मीनिया चुनाव: प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान की पार्टी को जीत मिली

येरेवान (आर्मीनिया), 21 जून (एपी) आर्मीनिया के संसदीय चुनाव के सोमवार को जारी परिणामों के अनुसार कार्यवाहक प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान की पार्टी ने जीत दर्ज की है।

सभी क्षेत्रों की गिनती के साथ ही पशिनयान की ‘सिविल कॉन्ट्रेक्ट पार्टी’ ने 53.9 प्रतिशत वोट हासिल किए। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट कोचरयान के नेतृत्व वाला एक दल लगभग 21 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। एक अन्य पूर्व राष्ट्रपति सर्ज सरगस्यान से संबद्ध एक दल 5.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा और एक अन्य पार्टी को लगभग चार प्रतिशत मत मिले।

प्रधानमंत्री पशिनयान ने नवम्बर में हुए शांति समझौते के बाद जनता के रोष को शांत करने के लिए समय से पहले ही रविवार को चुनाव कराने का आह्वान किया था। पिछले कई महीने से प्रदर्शनकारी पशिनयान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। रूस की मध्यस्थता से हुए समझौते से आर्मीनिया और अजरबैजान की सेना के बीच छह सप्ताह से चल रही जंग खत्म हो गयी , लेकिन अजरबैजान ने नागोर्नो-काराबाख के बड़े हिस्से तथा आसपास के इलाके पर अपना नियंत्रण बना लिया, जहां पिछले कई वर्षों से आर्मीनिया की सेना का कब्जा था।

राजनीतिक उठापठक के बावजूद रविवार को केवल 49 प्रतिशत ही मतदान हुआ। समय से पहले चुनाव के लिए पशिनयान प्रधानमंत्री पद से हट गए थे और वह वर्तमान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं। चुनावी मैदान में 21 राजनीतिक दल और चार गठबंधन हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला दो राजनीतिक शक्तियों-पशिनयान के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ ‘सिविक कॉन्ट्रेक्ट पार्टी’ और पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट कोचरयान के ‘आर्मीनिया अलायंस’ के बीच था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Armenia election: Prime Minister Nikol Pashinyan's party wins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे