अरब लीग के राजनयिक लेबनान-सऊदी संकट में मध्यस्थता के लिए बेरूत पहुंचे
By भाषा | Updated: November 8, 2021 18:14 IST2021-11-08T18:14:04+5:302021-11-08T18:14:04+5:30

अरब लीग के राजनयिक लेबनान-सऊदी संकट में मध्यस्थता के लिए बेरूत पहुंचे
बेरूत, आठ नवंबर (एपी) अरब लीग के एक शीर्ष राजनयिक सोमवार को बेरूत पहुंचे। उनकी इस यात्रा का मकसद लेबनान और सऊदी अरब के बीच अप्रत्याशित राजनयिक संकट को हल करने के रास्ते तलाशना है।
लेबनान के सूचना मंत्री ने यमन में गृह युद्ध को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके बाद सऊदी अरब और लेबनान के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया है।
मंत्री ने यमन में युद्ध की आलोचना की थी। यह जंग सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना यमन में ईरान के समर्थन वाले हूथी बागियों के खिलाफ लड़ रही है। अरब लीग के अधिकारी ने कहा कि उनकी यात्रा संकट के समाधान के लिए एक पहल है।
अरब लीग के उप प्रमुख हुस्साम ज़की ने लेबनानी राष्ट्रपति माइकल आउन के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि वह सऊदी अरब की यात्रा पर जाने को तैयार हैं लेकिन संकट को कम करने के लिए कुछ वास्तविक कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा, “ लेबनान और खाड़ी देशों के हित हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने खुले तौर पर लेबानानी अधिकारियों से इस संकट को खत्म करने की योजना बनाने को कहा।
लेबनान ने कहा है कि सूचना मंत्री जॉर्ज कोरदही की अक्टूबर के अंत में की गई टिप्पणी देश की आधिकारिक राय नहीं है। ज़की ने सोमवार को लेबनानी प्रधानमंत्री नजीब मिकाती और देश की संसद के अध्यक्ष से भी मुलाकात की।
मिकाती के कार्यालय ने एक बयान में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि लेबनान सऊदी अरब और खाड़ी अरब राष्ट्रों के साथ रिश्तों को सामान्य करना चाहता है और इसमें अरब लीग एक अहम भूमिका निभा सकती है। उनके दफ्तर के मुताबिक, लेबनान रिश्ते बहाल करने के लिए सभी अड़चनों को हटाएगा।
सऊदी अरब ने बेरूत से अपना राजदूत वापस बुला लिया है और अपने देश से लेबनान के राजदूत को जाने को कहा है। उसने लेबनान से आयात भी प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत ने भी अपने-अपने राजदूतों को लेबनान से बुला लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।