अपील अदालत ने बाइडन के निर्वासित मानदंडों पर दोबारा सुनवाई का दिया आदेश

By भाषा | Updated: December 1, 2021 12:11 IST2021-12-01T12:11:24+5:302021-12-01T12:11:24+5:30

Appeals court orders re-hearing on Biden's deportation norms | अपील अदालत ने बाइडन के निर्वासित मानदंडों पर दोबारा सुनवाई का दिया आदेश

अपील अदालत ने बाइडन के निर्वासित मानदंडों पर दोबारा सुनवाई का दिया आदेश

विक्टोरिया (अमेरिका), एक दिसंबर (एपी) संघीय अपील अदालत ने देश से किसे निर्वासित किया जाना चाहिए संबंधी बाइडेन प्रशासन के उन चुनिंदा मानदंडों की वैधता पर मंगलवार को पूर्ण अदालत में नये सिरे से सुनवाई का आदेश दिया।

न्यू ऑरलियन्स में 5वीं यू.एस. सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने प्रशासन की नीति को बरकरार रखने वाले तीन-न्यायाधीशों के पांचवें सर्किट पैनल के 15 सितंबर के फैसले को रद्द कर दिया है।

आदेश में कहा गया कि अदालत के 26 न्यायाधीशों में से एक ने निचली अदालत के फैसले पर न्यायाधीशों के मतदान का अनुरोध किया था कि बाइडन प्रशासन की अंतरिम प्रवर्तन प्राथमिकताएं अवैध थीं या नहीं। टेक्सास और लुइसियाना द्वारा इस संबंध में अपील दायर की गई थी। अदालत के 17 सक्रिय न्यायाधीशों में से अधिकांश न्यायाधीशों द्वारा पुन: सुनवाई के लिए मतदान किया गया।

सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appeals court orders re-hearing on Biden's deportation norms

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे