एंटीबॉडी इंजेक्शन से कोविड-19 के जोखिम में कमी देखने को मिली: एस्ट्राजेनेका का अध्ययन

By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:59 IST2021-10-11T20:59:12+5:302021-10-11T20:59:12+5:30

Antibody injection reduced risk of Kovid-19: AstraZeneca study | एंटीबॉडी इंजेक्शन से कोविड-19 के जोखिम में कमी देखने को मिली: एस्ट्राजेनेका का अध्ययन

एंटीबॉडी इंजेक्शन से कोविड-19 के जोखिम में कमी देखने को मिली: एस्ट्राजेनेका का अध्ययन

(अदिति खन्ना)

लंदन, 11 अक्टूबर एस्ट्राजेनेका ने सोमवार को कहा कि एक इंजेक्शन के माध्यम से दिये गये एंटीबॉडी उपचार ने कोविड-19 के प्रकोप या इस बीमारी से मृत्यु के जोखिम में महत्वपूर्ण तरीके से कमी दिखाई है। हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 के ऐसे रोगियों को दिये गये उपचार की तुलना में ये परिणाम प्रभावी हैं जो अस्पताल में भर्ती नहीं हैं।

ब्रिटिश-स्वीडिश बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने कहा कि एजेडडी7422 के लिए टैकिल तृतीय चरण कोविड-19 उपचार परीक्षण ने दिखाया है कि प्राथमिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

इंजेक्शन से एजेडडी7442 की 600 मिलीग्राम की एक खुराक ने गंभीर कोविड-19 होने या (किसी भी कारण से) मृत्यु होने के जोखिम को सात दिन या इससे कम अवधि के लिए लक्षण वाले अस्पताल में भर्ती नहीं किये गये रोगियों को दिये गये उपचार की तुलना में 50 प्रतिशत तक कम किया है।

एजेडडी7442 को तीसरे चरण के आंकड़ों के साथ पहली दीर्घकालिक सक्रिय एंटीबॉडी बताया गया है।

एस्ट्राजेनेका के बायोफार्मास्युटिकल्स आरएंडडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष मेने पंगालोज ने कहा, ‘‘एजेडडी7442, हमारे दीर्घकालिक सक्रिय एंटीबॉडी समुच्चय के लिए ये महत्वपूर्ण परिणाम कोविड-19 की रोकथाम और उपचार दोनों में इस पद्धति के उपयोग के लिए साक्ष्यों को बढ़ाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antibody injection reduced risk of Kovid-19: AstraZeneca study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे