रूस में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक और शव बरामद

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:29 IST2021-08-15T18:29:53+5:302021-08-15T18:29:53+5:30

Another body found in helicopter crash in Russia | रूस में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक और शव बरामद

रूस में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में एक और शव बरामद

मॉस्को, 15 अगस्त (एपी) रूस के सुदूर पूर्व में कमचात्का में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचावकर्मियों ने रविवार को एक और शव बरामद किया। स्थानीय आपात अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लापता आठ लोगों में से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को रूस के सुदूर पूर्व में कमचात्का प्रायद्वीप पर कुरील झील में एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 16 लोग सवार थे। डूब रहे हेलीकॉप्टर से किसी तरह आठ लोग बाहर निकलने में सक्षम रहे और दुर्घटना के बाद तत्काल पहुंचे क्रोनोस्की नेचर रिजर्व के रेंजर उन्हें बचाने में सफल रहे थे।

तीन शव शनिवार को बरामद किए गए थे। रूसी आपात मंत्रालय की कमचात्का शाखा ने बताया कि रविवार को चौथा शव बरामद होने के बाद खराब मौसम स्थिति की वजह से तलाश अभियान निलंबित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another body found in helicopter crash in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे