असाधारण प्रतिभावान छात्रों के लिए 50 हजार डॉलर के ‘ग्लोबल स्टूडेंट’ पुरस्कार की घोषणा

By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:59 IST2021-02-03T18:59:24+5:302021-02-03T18:59:24+5:30

Announcement of 50 thousand dollar 'Global Student' award for exceptionally talented students | असाधारण प्रतिभावान छात्रों के लिए 50 हजार डॉलर के ‘ग्लोबल स्टूडेंट’ पुरस्कार की घोषणा

असाधारण प्रतिभावान छात्रों के लिए 50 हजार डॉलर के ‘ग्लोबल स्टूडेंट’ पुरस्कार की घोषणा

लंदन, तीन फरवरी शिक्षा जगत में काम करने वाली कंपनी ‘चेग’ की अनुसंधान इकाई और ब्रिटेन स्थित वार्के फॉउंडेशन की ओर से असाधारण प्रतिभावान छात्रों के लिए पचास हजार अमेरिकी डॉलर के एक नए पुरस्कार की घोषणा की गई है।

‘ग्लोबल स्टूडेंट’ पुरस्कार, बड़े स्तर पर समाज और शिक्षा को प्रभावित करने वाले छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से दिया जाएगा।

गौरतलब है कि ‘चेग डॉट ओआरजी’, पहले से ही दस लाख डॉलर का वार्षिक ‘ग्लोबल टीचर्स’ पुरस्कार देता रहा है।

वैश्विक स्तर पर ‘ग्लोबल स्टूडेंट’ पुरस्कार के लिए कम से कम 16 वर्ष की आयु के वह छात्र योग्य होंगे जिन्होंने किसी अकादमिक या प्रशिक्षण, कौशल कार्यक्रम वाले संस्थान में दाखिला लिया है।

पार्ट टाइम पढ़ाई करने वाले या ऑनलाइन माध्यम से पढ़ रहे छात्र भी इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे।

‘चेग डॉट ओआरजी’ की प्रमुख लीला थॉमस ने मंगलवार को पुरस्कार की शुरुआत करने के बाद कहा, “महामारी के दौरान दुनियाभर के छात्रों ने मजबूती, प्रतिबद्धता और अपने भविष्य के लिए जुझारूपन का परिचय दिया है। उनके संघर्ष की सराहना करने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “इन छात्रों पर अब इतिहास की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करने की जिम्मेदारी होगी। ग्लोबल स्टूडेंट पुरस्कार को उनकी कहानियों पर रौशनी डालने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। आखिरकार यह उनके सपने हैं, उनके विचार हैं और रचनात्मकता है जिनसे भविष्य निर्माण में सहायता मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of 50 thousand dollar 'Global Student' award for exceptionally talented students

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे