अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के बाहर हिंसा में एक अधिकारी और एक संदिग्ध की मौत

By भाषा | Updated: August 4, 2021 00:32 IST2021-08-04T00:32:39+5:302021-08-04T00:32:39+5:30

An officer and a suspect killed in violence outside US defense establishment Pentagon | अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के बाहर हिंसा में एक अधिकारी और एक संदिग्ध की मौत

अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के बाहर हिंसा में एक अधिकारी और एक संदिग्ध की मौत

वाशिंगटन, तीन अगस्त (एपी) अमेरिका के रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के बाहर ट्रांजिट स्टेशन पर मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान एक अधिकारी को चाकू मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई और घटनास्थल पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक संदिग्ध को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पेंटागन इमारत के बाहर प्रवेश द्वार के पास सुबह गोलीबारी हुई थी जिसके बाद अमेरिकी सेना के मुख्यालय को अस्थायी रूप से ‘बंद’ कर दिया गया था।

नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि पेंटागन के एक अधिकारी को चाकू मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पेंटागन के संवाददाता सम्मेलन में इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। चाकू मारे जाने और गोलीबारी की घटना के बारे में संबंध अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने दोनों घटनाओं के बारे में ब्योरा नहीं दिया।

पेंटागन प्रोटेक्शन फोर्स एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर हुई जो कि पेंटागन ट्रांजिट सेंटर का हिस्सा है। यह स्थान वर्जीनिया के आर्लिंगटन काउंटी में है जो पेंटागन मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित है।

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक पत्रकार ने कुछ-कुछ समय के अंतराल पर कई बार गोलियों की आवाज सुनी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An officer and a suspect killed in violence outside US defense establishment Pentagon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे