यूएई में एक भारतीय छात्र की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Updated: July 8, 2021 13:27 IST2021-07-08T13:27:35+5:302021-07-08T13:27:35+5:30

An Indian student dies in a road accident in UAE | यूएई में एक भारतीय छात्र की सड़क हादसे में मौत

यूएई में एक भारतीय छात्र की सड़क हादसे में मौत

दुबई, आठ जुलाई संयुक्त अरब अमीरात में 19 साल का एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई।

‘खलीज टाइम्स’ की खबर के अनुसार, बुधवार दोपहर को हादसे के वक्त इबाद अजमल गाड़ी चला रहा था, जब उसने कार पर से संतुलन खो दिया और वह एक पेड़ से जा टकराई। वह पिछले महीने ही अपने माता-पिता के साथ समय बिताने अबू धाबी आया था। उसका परिवार मूल रूप से केरल के कन्नूर जिले का रहने वाला है।

इबाद का अंतिम संस्कार बुधवार शाम किया गया। वहां मौजूदा परिवार के एक करीबी मित्र ने कहा ‘‘ इबाद कार में अकेला था और उसने शायद शराब भी पी रखी थी।’’

‘अबू धाबी इंडियन स्कूल’ के पूर्व छात्र इबाद ब्रिटेन में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स कार्डिफ’ से ‘एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग एंड मेंटेनेंस’ प्रणाली की पढ़ाई कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An Indian student dies in a road accident in UAE

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे