अमेरिकी सांसद ने भारतीय-अमेरिकियों को दीं होली की शुभकामनाएं

By भाषा | Updated: March 27, 2021 10:52 IST2021-03-27T10:52:40+5:302021-03-27T10:52:40+5:30

American MP wishes Holi to Indian-Americans | अमेरिकी सांसद ने भारतीय-अमेरिकियों को दीं होली की शुभकामनाएं

अमेरिकी सांसद ने भारतीय-अमेरिकियों को दीं होली की शुभकामनाएं

वाशिंगटन, 27 मार्च अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली सांसद ने शुक्रवार को भारतीय-अमेरिकियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि रंगों का यह त्योहार शांति, दोस्ती और अवसर का जश्न मनाने का नया मौका देता है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद टॉम सोज़ी ने कहा, “न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड और दुनिया भर में होली मनाने वाले सभी लोगों को होली मुबारक। हालांकि इस साल का जश्न एक बार फिर से अलग तरह का होगा। परिवार प्यार, रंग और वसंत के इस त्योहार को सुरक्षित रूप से मना सकते हैं। यह शांति, दोस्ती, और अवसर का जश्न मनाने का मौका देता है।”

सोज़ी ने कहा कि उन्हें कई बार होली समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा, “यह हमेशा लज़ीज भोजन और अच्छे दोस्तों की संगत वाला एक अद्भुत समय होता है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के मेरे सभी दोस्तों और अन्य लोग जो जश्न मना रहे हैं, मैं आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: American MP wishes Holi to Indian-Americans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे