अमेरिका ः कक्षा में घुसकर छात्रा पर हमला
By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:16 IST2021-05-28T22:16:10+5:302021-05-28T22:16:10+5:30

अमेरिका ः कक्षा में घुसकर छात्रा पर हमला
ग्रीन्सबोरो (अमेरिका), 28 मई (एपी) अमेरिका के एक हाई स्कूल में कक्षा में आठ लोग घुस आए और 14 वर्षीय लड़की पर हमला किया।
नार्थ कैरोलिना शेरिफ के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि घटना एक स्कूल बस स्टॉप पर इससे पहले हुए झगड़े का नतीजा थी।
गिल्फोर्ड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि गिल्फोर्ड हाई स्कूल के भीतर 16 वर्षीय एक लड़की ने हमला करने वालों की सहायता की और उन्हें कक्षा तक लेकर गई।
शेरिफ कार्यालय ने बताया कि हमला करने वाले समूह में छह छात्र और दो वयस्क शामिल थे तथा उन्होंने 14 वर्षीय एक लड़की पर हमला किया जिससे उसे चेहरे पर चोट आई।
शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि शिक्षक, प्रशासन और स्कूल के संसाधन अधिकारी जब तक हमलवारों को पकड़ पाते तब तक वह भाग निकले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।