अमेरिका : विमान दुर्घटना में मारे गए छह लोगों की पहचान हुई

By भाषा | Updated: August 8, 2021 14:53 IST2021-08-08T14:53:21+5:302021-08-08T14:53:21+5:30

America: Six people killed in plane crash have been identified | अमेरिका : विमान दुर्घटना में मारे गए छह लोगों की पहचान हुई

अमेरिका : विमान दुर्घटना में मारे गए छह लोगों की पहचान हुई

जुनो (अमेरिका), आठ अगस्त (एपी) अमेरिका में एक विमान दुर्घटना में मारे गए छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी पहचान हो गई है। खराब मौसम के कारण दक्षिण पूर्व अलास्का में विमान के मलबे तक पहुंचने में अधिकारियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने विमान के पायलट और पांच यात्रियों की शनिवार रात पहचान कर ली। हादसा बृहस्पतिवार को हुआ था। विमान जब यात्रियों को लेकर मिस्टी फॉर्ड्स नेशनल मॉन्यूमेंट से केचिकन लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान कैलिफोर्निया में नपा के निवासी मार्क हेंडरसन (69) और जैकलिन कोंपलिन (60), वुडस्टॉक, जॉर्जिया से एंड्रिया मैकआर्थर (55) और रशेल मैकआर्थर (20) और माउंट प्रॉस्पेक्ट, इलिनोइस के 77 वर्षीय जेनेट क्रॉल के रूप में हुई है। पायलट 64 वर्षीय रॉल्फ लैंजेडोर्फर (64) क्ले एलम, वाशिंगटन के निवासी थे।

आम तौर पर सैलानी मिस्टी फॉर्ड्स नेशनल मॉन्यूमेंट से छोटे विमानों के जरिए यात्रा के दौरान ग्लेशियर घाटियों, बर्फ से ढंकी चोटियों, झीलों और वनों के दृश्यों को देख सकते हैं।

अमेरिकी तटरक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार को मॉन्यूमेंट के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले आपात संकेत देने वाली विमान की बत्ती दिन में करीब 11 बजकर 20 मिनट तक जलती रही।

हेलीकॉप्टर मुहैया कराने वाली कंपनी ने तलाश क्षेत्र में एक रिजलाइन पर मलबा देखने की सूचना दी और तटरक्षक दल के सदस्यों को दिन में दो बजकर 40 मिनट के आसपास मलबा मिला। एजेंसी ने बताया कि तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर ने दो तैराकों को घटनास्थल पर उतारा, जिन्होंने घटनास्थल पर किसी के भी नहीं बचने की सूचना दी।

हालांकि, खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण शवों को निकालने के शुरुआती प्रयासों में बाधा आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America: Six people killed in plane crash have been identified

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे