अमेरिका के इंडियाना में शॉपिंग मॉल में शूटिंग की वारदात, तीन लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

By विनीत कुमार | Published: July 18, 2022 08:38 AM2022-07-18T08:38:34+5:302022-07-18T08:45:21+5:30

अमेरिका के इंडियाना के एक मॉल में रविवार को शूटिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हमलावर बंदूकधारी को भी एक अन्य शख्स द्वारा गोली मार दी गई।

America shooting 3 peopel killed at shopping mall in Indiana, gunman also shot dead | अमेरिका के इंडियाना में शॉपिंग मॉल में शूटिंग की वारदात, तीन लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

इंडियाना में शॉपिंग मॉल में शूटिंग की वारदात (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsअमेरिकी प्रांत इंडियाना के ग्रीनवुड के एक मॉल में गोलीबारी की घटना, हमलावर समेत 4 की मौत।हमलावर को घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य नागरिक ने अपनी बंदूक से मार गिराया।

ग्रीनवुड (इंडियाना): अमेरिका के प्रांत इंडियाना के एक मॉल में रविवार को एक शख्स द्वारा फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना मॉल के एक फूड कोर्ट में हुई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। अमेरिका में हाल के दिनों में इस तरह की हिंसा का ये ताजा मामला है। 

इंडियाना के ग्रीनवुड के मेयर मार्क मायर्स ने एक बयान में कहा, 'हमें आज शाम ग्रीनवुड पार्क मॉल में बड़े पैमाने पर शूटिंग की जानकारी मिली। इस समय हमारे पास तीन मौतों की सूचना और तीन अन्य घायल हैं।'

मायर्स ने कहा कि बंदूकधारी को भी 'एक सशस्त्र व्यक्ति' ने गोली मार दी। वहीं, ग्रीनवुड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा करते हुए शूटिंग के प्रत्यक्षदर्शियों से विभाग से संपर्क करने को कहा है।

अमेरिका में 'गन वायलेंस' की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। एक आंकड़े के अनुसार यहां एक वर्ष में लगभग 40,000 मौतें ऐसी घटनाओं के कारण होती हैं।

इंडियाना की घटना से पहले हाल में शिकागो के बाहरी इलाके में 4 जुलाई की स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम तीन दर्जन घायल हो गए थे।

उस शूटिंग की घटना से पहले मई में दो और ऐसे मामले सामने आए जिसमें 10 काले लोगों को न्यूयॉर्क के एक सुपरमार्केट में गोली मार दी गई। वहीं, टेक्सास में एक स्कूल में 19 बच्चों और दो शिक्षकों की हत्या कर दी गई थी।

दूसरी ओर ह्यूस्टन के एक अपार्टमेंट परिसर में भी रविवार को कहासुनी के दौरान हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए। ‘द हैरिस काउंटी’ के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां चार पुरुष मिले, जिन्हें शनिवार देर रात गोली मारी गई थी। उन्होंने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चौथे की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हुई। शेरिफ कार्यालय ने बताया कि फिलहाल घटना के पीछे की मंशा या आरोपियों की कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। 

बता दें कि बंदूक से जुड़ी ऐसी हिंसा में हाल में काफी तेजी आई है। इसके बाद अमेरिका में बंदूक के कानून में बदलाव को लेकर बहस जारी है।

Web Title: America shooting 3 peopel killed at shopping mall in Indiana, gunman also shot dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे